NZ vs AFG World Cup 2023: न्यूजीलैंड केन विलियमसन चोटिल, इस खिलाड़ी ने संभाली कप्तानी
cricket news hindi live: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में जारी है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर है।
Cricket Live Score: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज 16 नंबर का मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में जारी है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर है। क्योंकि वह चोटिल हो गए है। उनकी जगह टॉम लैथम कप्तानी कर रहे है। इस मुकाबले में टॉस अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता है। लेकिन उन्होंने पहले गेदबाजी को चुना।
इंग्लैंज ने पिछला मैच अफगानिस्तान के साथ खेला था। और उसको हराकर सनसनी मचा दी थी। यह मैच दिल्ली में खेला गया था। बता दें न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड में खेले गए तीन मैच जीतकर अपने नाम दर्ज करवा लिया है।
ऐसा गिरा पहला विकेट
न्यूजीलैंड ने शुरूआत में संभलकर खेलना शुरू किया। इसके बाद किवियों ने शुरूआती ओवर्स 6.3 में 30 रन बनाए। इस स्कोर पर डेवोन कॉन्वे (20) आउट हो गए थे। उन्हें मुजीब-उर-रहमान ने एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया। सबसे पहले अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था। बाद में डीआरएस (DRS) लेने पर उन्हें आउट घोषित किया गया।
NZ vs AFG के मुकाबले
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच दो मुकाबले हुए। ये दोनों मैच न्यूजीलैंड ने जीते है। दोनों टीमें आपस में पहली बार नेपियर में 2015 में भिड़े थे। इस दौरान न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरी बार 2019 में आमना-सामना हुआ था। जब भी कीवी टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
Also Read: केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों को अक्टूबर माह से बढ़कर मिलेंगी सैलेरी
आज के प्लेइंंग
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेलस, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटरन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
अफगानिस्तान के खिलाड़ी: रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, इब्राहिम जादरान, अजमुल्लाह उमरजई, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?