Asia Cup 2023 : भारत की टीम का ऐलान, राहुल-श्रेयस के साथ इस नए खिलाड़ी को मिली एंट्री, जानें शेडुअल
बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की फाइनल टीम का ऐलान कर दिया हैं। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक खेला जाएगा।
Asia cup 2023 : बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की फाइनल टीम का ऐलान कर दिया हैं। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत के साथ इस ग्रुप में नेपाल की टीम और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रही है और ये हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। भारत की टीम का ऐलान आज अजीत अगरकर ने दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस में किया। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी साथ थे।
टीम स्क्वॉड में 17 खिड़ाली होंगे। दरअसल इस टीम में केएल राहुल ओर श्रेयस अय्यर और इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका दिया गया हैं। वहीं संजू सैमसन को टीम स्क्वॉड में इस बार जगह नहीं मिली हैं। बता दें इस ऐसी कप में हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया गया हैं, इस टीम सिलेक्शन में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को नहीं लिया है। इस बात पर कई सवाल उठ रहे है। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को है। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। आपको बता दें ये मैच पाकिस्तान के साथ होना है , जो श्रीलंका के कैंडी में है। इसके बाद भारत का दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल के साथ खेला जाएगा।
भारत की 17 खिलाड़ियों की टीम
इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रविंद जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा। इस टीम में बल्लेबाजी करने वाले 8 खिलाड़ी है, इनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ओर तिलक वर्मा भी बल्लेबाजी करेंगे।
टीम में शामिल 3 ऑलराउंडर
भारत में इस एशिया कप के लिए उप कप्तान हार्दिक पंड्या जो की गेंदबाज भी है और बल्लेबाज भी हैं उनका इस एशिया कप में अहम भूमिका होगी। दूसरे रविन्द्र जड़ेजा ये भी एक ऐसे खिलाड़ी है जो गेंदबाज के साथ साथ बल्लेबाजी भी अच्छी तरह से निभाते है। तीसरे नंबर पर हम बात करे तो अक्षर पटेल की ये खिलाड़ी भी ऐसे है जिनकी गेंद पर कई खिलाड़ी अपना विकेट खो देते है। ओर रही बात इनकी बल्लेबाजी की तो ये गेंदबाजी से अच्छी बल्लेबाजी कर लेते है।
Read More : Mahindra Electric Thar : महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, यहां देखें प्री वीडियो
Asia cup का शेडुअल
- पहला मैच 30 अगस्त नेपाल vs पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा
- दूसरा मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश vs श्रीलंका के बीच जो कैंडी में होगा।
- तीसरा मैच 2 सितंबर को भारत vs पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जाएगा
- चौथा मैच 3 सितंबर को होगा। जो कि, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में खेला जाएगा।
- पांचवा मैच 4 सितंबर को भारत ओर नेपाल के बीच होगा।
- छठा मैच 5 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?