कौन होगा हरियाणा का नया सीएम चेहरा? बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू
हरियाणा में राजनीति गरमाई हुई है। इस वक़्त प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
हरियाणा(Haryana) में राजनीति गरमाई हुई है। इस वक़्त प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। माना जा रहा है कि आज शाम 5 बजे प्रदेश में नए सीएम और कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे। आज शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है।
'बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू' (BJP legislature party meeting begins)
इस वक़्त प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बैठक में बीजेपी की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब को पर्यवेक्षक बनाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने इनका स्वागत किया।
'कौन होगा नया सीएम?' (Who will be the new CM?)
हरियाणा(Haryana) के नए सीएम पर कई सवाल उठ रहें है। सूत्रों के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। मगर कुछ मंत्रियों का दावा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को भी नया सीएम बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि बीजेपी की बैठक के बाद नए मंत्रियों का ऐलान हो सकता है।
'मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा' (Chief Minister Manohar Lal Khattar resigned)
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और जननायक जनता पार्टी के टूट की वजह पता चला है कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा(Hariyana) में 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी। मगर, बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) लड़ना चाहती है। इसे टूट का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?