55 ठिकानों पर Income Tax की रेड, 94 करोड़ रूपए कैश समेत एक अरब से अधिक संपत्ति जब्त
आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी कर 94 करोड़ की बेहिसाबी नकदी, 8 करोड़ रूपए मुल्य के सोने और हीरे के अभूषण जब्त किए है। रेड में कुल मिलाकर 102 करोड़ रूपये से ज्यादा की जब्ती की गई है।
karnataka news: आयकर विभाग ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में छापेमारी की थी। इस दौरान 94 करोड़ रूपये कैश, 8 करोड़ रूपये मुल्य के सोने और हीरे के अभूषण तथा विदेश में निर्मित 30 महंगी घड़ियां हाथ लगी है। यह कार्यवाही केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 12 अक्टूबर को कर्नाटक और अन्य राज्यों में सरकारी ठेकेदारों और रियल स्टेट कारोबारियों के यहां पर की थी।
CBDT ने जारी किया बयान
आज (सोमवार) बयान जारी कर बताया कि, छापेमारी कर 94 करोड़ की बेहिसाबी नकदी, 8 करोड़ रूपए मुल्य के सोने और हीरे के अभूषण जब्त किए है। रेड में कुल मिलाकर 102 करोड़ रूपये से ज्यादा की जब्ती की गई है। आगे उन्होंने बताया कि, एक प्रवेट कंपनी मे कार्यरत व्यक्ति के परिसर से विदेश में निर्मित 30 महंगी घड़ियां बरमाद की गई थी। उस शख्स का घड़ियों का कारोबार नही हैं।
BJP ने कांग्रेस पर किया हमला
छापेमारी में मिली बेहिसाबी नकदी के मुद्दें पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर विपक्षी दल भाजपा ने हमले करना शुरू कर दिया है। पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि, रेड में मिले रूपयों का संबंध कांग्रेस से है। इन आरोपों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इनकार करते हुए बेबुनियाद बताया है।
Also Read: Delhi AIIMS को तय समय पर करवानी होंगी डिलीवरी, गर्भवती महिला को SC से नही मिली इजाजत
CBDT आयकर के लिए ये काम करता है
सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतिया तैयार करने का काम करता है। इसके अलावा ठेकेदारों और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज और उनकी हार्ड कॉपी, डिजिटल आंकड़े समेत तमाम अहम डॉक्यूमेंट्स और सबूत जुटाने का काम करता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?