ऋषभ पंत के बाद सूर्यकुमार भी हो सकते IPL से बाहर, जानें वजह
ऋषब पंत के ना खेलने के बाद एक और बुरी खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती 2 मैचों में नज़र नहीं आ सकते है।
इस महीने से देश में आईपीएल शुरू होना है। जिसको लेकर सभी क्रिकेटर और उनके फैंस उत्साहित नज़र आ रहें है। मगर ऋषब पंत के ना खेलने के बाद एक और बुरी खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) IPL के शुरुआती 2 मैचों में नज़र नहीं आ सकते है।
'सूर्यकुमार यादव शुरुआती 2 मैचों में रहेंगे बाहर' (Suryakumar Yadav will be out of the first 2 matches)
स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) के ना खेलने की वजह उनकी इंजरी बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव अब तक अपनी इंजरी से रिकवर नहीं कर सके हैं। NCA या BCCI ने भी अभी इस पर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ICC की टी-20 बैटर्स रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर हैं। सूर्यकुमार यादव IPL में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते है। बता दें कि IPL के इस सीजन में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 24 मार्च और दूसरा मुकाबला 27 मार्च को है।
'ऋषभ पंत पर भी है संशय' (There is doubt on Rishabh Pant also)
आपको बता दें कि आगामी IPL के लिए ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को अब तक NCA से फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है। जिसके चलते यह भी संशय है कि शायद इस बार पंत IPL के शुरूआती या पुरे IPL में ना दिखें। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की फिटनेस रिपोर्ट मांगी थी, हालाँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट को कोई जवाब नहीं मिला। इस माह की 22 तारीख से IPL शुरू होगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?