UPI Transactions: UPI Payment हर महीने बना रहा नया रिकॉर्ड, Fastag ट्रांजेक्शन में हुई बढ़ोत्तरी
नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आंकड़े जारी किए है। इसमें बताया गया है कि, नवंबर महीने में देश में यूपीआई ट्रांजेक्शन से 17.4 ट्रिलियन रूपये का लेनदेन हुआ है। जो अक्टूबर महीने की तुलना में 1.5 फीसदी की कमी आई है। बता दें, अक्टूबर महीने में 17.16 ट्रिलियन रूपये का लेनदेन हुआ है। हालांकि, ट्रांजेक्शन की संख्या में कमी हुई है। लेकिन पैसे का लेनदेन ज्यादा हुआ है।
बदलते दौर में कैश (cash) का चलन कम होते जा रहा है। कैश की जगह अब Unified Payment Interface (UPI) ने ले ली है। और यह हर महीने अपने नए रिकॉर्ड भी गढ़ता जा रहा है। साथ ही fastag भी पिछे नहीं है। हाल ही में नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आंकड़े जारी किए है। इसमें बताया गया है कि, नवंबर महीने में देश में यूपीआई ट्रांजेक्शन से 17.4 ट्रिलियन रूपये का लेनदेन हुआ है। जो अक्टूबर महीने की तुलना में 1.5 फीसदी की कमी आई है। बता दें, अक्टूबर महीने में 17.16 ट्रिलियन रूपये का लेनदेन हुआ है। हालांकि, ट्रांजेक्शन की संख्या में कमी हुई है। लेकिन पैसे का लेनदेन ज्यादा हुआ है।
हर रोज होंगे 100 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन (There will be 100 crore UPI transactions every day)
रिपोर्ट में एमपीसीआई ने उम्मीद जताई है कि, वित्तीय वर्ष 2027 तक यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 100 करोड़ प्रतिदिन के आंकड़े को भी पार कर सकती है। साथ ही अगले पांच सालों में दुकानों पर 90 प्रतिशत ट्रांजेक्शन यूपीआई से होने का अनुमान है।
Also Read: भारत के लिए कोयला बना मुसीबत और जरूरी भी, CSI की रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
फास्टैग ट्रांजेक्शन (fastag transaction)
रिपोर्ट में फास्टैग ट्रांजेक्शन के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि, पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल यूपीआई ट्रांजेक्शन 54 प्रतिशत अधिक हुए है। जिसमें पैसों के लेनदेन भी 46 फीसदी बढ़ा है। लेकिन सितंबर 2023 में 15.8 ट्रिलियन रूपये के 10.56 अरब ट्रांजेक्शन हुए थे। वहीं, नवंबर महीने में 32.1 करोड़ फास्टैग ट्रांजेक्शन हुए है, जबकि, अक्टूबर में वह आंकड़ा 32 करोड़ पर ही थी। बता दें, नवंबर में फास्टैग से 5303 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ है, जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 5539 करोड़ रूपये था। यानी फास्टैग ट्रांजेक्शन तो बढ़े है लेकिन रमक में कमी आई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?