सहारा इंडिया फर्जीवाड़ा : आज लौटाएंगे 5,000 करोड़ रूपये, गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे "सहारा रिफंड पोर्टल"

सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 10 करोड़ निवेशक फंसे हुए है। इनमें सबसे ज्यादा लोगों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश के है। इनके अलावा अन्य राज्यों के निवेशक भी धोखाधड़ी के शिकार हुए थे।

जुलाई 18, 2023 - 10:28
अगस्त 10, 2023 - 10:11
 0
सहारा इंडिया फर्जीवाड़ा : आज लौटाएंगे 5,000 करोड़ रूपये, गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे "सहारा रिफंड पोर्टल"

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सहारा इंडिया के निवेशकों के साथ कथित तौर पर हुए फर्जीवाड़े में फंसे लोगों के लिए एक खुशखबारी सामने आई है। 10 करोड़ निवेशकों को 5 हजार करोड़ रूपये आज लौटाए जाएंंगे। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलाव को केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च करेंगे। यह प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे अटल ऊर्जा भवन से होने वाली है। 

इन 4 राज्यों में सबसे ज्यादा हुई धोखाधड़ी

इस घोटाले में सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 10 करोड़ निवेशक फंसे हुए है। इनमें सबसे ज्यादा लोगों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश के है। इनके अलावा अन्य राज्यों के निवेशक भी धोखाधड़ी के शिकार हुए थे। सहारा इंडिया ने पैसा नहीं लौटाने पर निवेशकों ने इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप करने की अपील की थी। 

इनमें निवेश करने वाले लोगों को मिलेगा पैसा वापस

  • स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Co-Operative Society Limited)
  • हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Hamara India Credit Co-Operative Society Limited)
  • सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Co-Operative Society Limited)
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society Limited)

पूर्व जज की निगरानी में होंगी पूरी प्रक्रिया

पैसे लौटाने की पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आर सुभाष रेड्डी की निगरानी में होने वाली है। इस केस में एडवोकेट गौरव अग्रवाल जस्टिस रेड्डी को असिस्ट करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2012 में एक फैसला सुनाया था। इसमें सहारा ग्रुप की दो कंपनियों सहारा हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन (SIRECL) के निवेशकों को पैसा लौटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद सहारा एक्रो अकाउंट खोले गए थे। जिसमें सहारा ग्रुप ने पैसा जमा किया।  

11 लाख से अधिक कर्मचारी करते थे काम

देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से सहारा एक बड़ी कंपनी हुआ करती थी। इसमें 11 लाख से अधिक कर्माचारी काम करते थे। सहारा का बिजनेश फाइनेंस, रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से लेकर स्पोर्ट्स तक फैला हुआ था। यह ग्रुप 11 सालों तक टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहा था।  

कौन है सहारा ग्रुप के मालिक

सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय सहारा हैं। वे अपनी दो कंपनियों सहारा इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन में नियमों के विरूद्ध निवेश करवाने के आरोप लगे थे। इस मामले में उन्हें 2 साल तक जेल भी जाना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 24,400 करोड़ रूपये इनवेस्टर्स को लौटाने के लिए कहा था। इसके बाद से लेकर अब तक यह केस चल रहा है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow