मोदी सरकार ने लगाई मुहर, 1 करोड़ घरों को मिलेंगी मुफ्त बिजली, जानिए प्रक्रिया
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme) को आज (गुरूवार) मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने 13 फरवरी 2024 की थी। इस योजना पर मुहर लगने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि, इस स्कीम के तहत 17 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Free Electricity Scheme: केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों में फ्री बिजली देने वाली स्कीम पर मुहर लगा दी है। इस योजना पर मोदी सरकार 75,021 करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है। इससे सालाना 15 हजार रूपये का लाभ आम नाकरिक को होने वाला है। वहीं, 17 लाख लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलने वाले है। इसके साथ भारत की मैन्युफैक्चरिंग और रिन्यूएबल एनर्जी में योजदान बढ़ने वाले है।
कौन सी पीएम मोदी की बिजली मुफ्त स्कीम (Which PM Modi's electricity free scheme?)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल (solar panel) लाने के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme) को आज (गुरूवार) मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा पीएम मोदी ने 13 फरवरी 2024 की थी। इस योजना पर मुहर लगने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि, इस स्कीम के तहत 17 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ेगी और रिन्यूएबल एनर्जी में भी योगदान बढ़ेगा।
क्या है इसकी खासियत
गुरूवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल एक करोड़ घरों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना पर मुहर लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि, केंद्र सरकार इस योजना के तहत 2 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए कुल लागत का 60 प्रतिशत सीएफए और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के लिए 40 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। जिसे 3 किलोवाट सीएफए पर सीमित किया जाएगा। इससे अधिक होने पर सब्सिडी नहीं मिलेंगी। यानी 1 किलोवाट के सिस्टम पर 30 हजार, 2 किलोवाट सिस्टम पर 60 हजार और 3 किलोवाट सिस्टम पर 78,000 रूपये की सब्सिडी मिलेंगी।
Also Read: NRI Investment Scheme: NRI स्कीम के तहत कैसे करें निवेश, कौन सी मिलती है सुविधा
मुफ्त बिजली पाने के लिए कैसे करे अप्लाई
- सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे।
- अपना स्टेट चुनें।
- इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन का चुनाव करे।
- फिर मोबाइल नंबर और ईमेल भरें।
- कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करे।
- ये पूरी प्रक्रिया होने के बाद डिस्कॉम से फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने का इंतजार करें। जब फाइल पास हो जाएगी, उसके बाद डिस्कॉम में रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट लगवाने के लिए संपर्क करें। प्लांट इंस्टॉलेशन होने के बाद पूरी डिटेल डिपॉजिट के लिए भरें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें। ये पूरी प्रक्रिया होने के आखिरी में पोर्टल पर कमीशनिंग सर्टिफिकेट तैयार कर लें।
- कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पोर्टल पर जाएं, वह पर बैंक अकाउंट की डिटेल और कैंसल चेक डिपॉजिट करें। 30 दिनों के भीतर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?