जिस मशीन में लगी है चिप, वो हो गई हैक, EVM से मतदान कराए जाने के खिलाफ- दिग्विजय सिंह
राज्य के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 5 दिसंबर की सुबह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ऐसी कोई भी Electronic Voting Machine जिसमें चिप लगी हो वो हैक की जा सकती है। ईवीएम से मतदान नहीं कराए जानें को लेकर साल 2003 से उसके खिलाफ हूं। आगे उन्होंने कहा कि, क्या हम भारतीय लोकतंत्र को प्रोफेशनल हैकर्स (professional hackers) के जरिए कंट्रोल होने देंगे।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कुल 230 सीटों में से बंपर जीत दर्ज करते हुए 163 सीटें अपने नाम कर ली है। वहीं, कांग्रेस 66 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। बीजेपी की विराट जीत के बाद कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार की सुबह एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, इलेक्ट़्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बहुत बड़ा झोल हुआ है। बता दें, वह ईवीएम के खिलाफ हमेशा से सवाल खड़े करते रहते है।
जिस ईवीएम में लगी चिप, वह हो गई हैक (The chip in the EVM has been hacked)
राज्य के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 5 दिसंबर की सुबह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ऐसी कोई भी Electronic Voting Machine जिसमें चिप लगी हो वो हैक की जा सकती है। ईवीएम से मतदान नहीं कराए जानें को लेकर साल 2003 से उसके खिलाफ हूं। आगे उन्होंने कहा कि, क्या हम भारतीय लोकतंत्र को प्रोफेशनल हैकर्स (professional hackers) के जरिए कंट्रोल होने देंगे।
आगे उन्होंने ट्वीट में कहा कि, इस सवाल को दिग्विजय ने बुनियादी बताया है। और राजनीतिक दलों को विचार करने को कहा है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट से भी प्रश्न करते हुए कहा कि, क्या वो भारत के लोकतंत्र को बचा सकते है?
Any Machine with a Chip can be hacked. I have opposed voting by EVM since 2003. Can we allow our Indian Democracy to be controlled by Professional Hackers! This is the Fundamental Question which all Political Parties have to address to. Hon ECI and Hon Supreme Court would you… https://t.co/8dnBNJjVTQ — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 5, 2023
Also Read: MP Assembly Election Results 2023: सीएम शिवराज और कमलनाथ कितने वोटों से बने विजय
वोटिंग पैटर्न में इतना अंतर (So much difference in voting pattern)
इससे पहले दिग्विजय ने सोमवार को एक ट्वीट और किया था। जिसमें उन्होंने एक सीरीज में पोस्टल बैलेट के जरिए मिले मतदानों की जानकारी साझा की थी। पोस्टल बैलेट के द्वारा पड़ने वाले मतों में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस पार्टी को भाजपा से अधिक वोट मिले है। आगे उन्होंने कहा कि, अगर जनता वही है तो ईवीएम और पोस्टल बैलेट के वोटिंग पैटर्न में इतना अंतर कैसे आ गया है।
???????????????????????????????????? & ???????????????? ????????????????????????????????: ????
Countries that make use of EVMs: Belgium, Estonia, UAE, Jordan, Maldives, Namibia, Egypt, Bhutan, Nepal - Size & Population of these countries ????
Major Countries that do not use EVMs / Have discontinued EVMs: England, France,… pic.twitter.com/45ulGY330m — ???????????????? (@sidd_sharma01) December 4, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?