अखिल भारतीय बलाई महासंघ का चल समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित, फैली कुरीतियों को मिटाने की कही बात

अखिल भारतीय बलाई महासंघ का बीते रविवार को चल समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के समाज के वरिष्ठ नाकरिक और युवा शामिल हुए थे।

सितम्बर 11, 2023 - 11:18
 0
अखिल भारतीय बलाई महासंघ का चल समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित, फैली कुरीतियों को मिटाने की कही बात

देपालपुर न्यूज: अखिल भारतीय बलाई महासंघ देपालपुर के तत्वाधान में बीते रविवार को चल समारोह एवं सभा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें समाज के करीब 1000 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले पैदल यात्रा रूकमणि कुण्ड पर एकत्रित होकर नगर के बनेडिया नाक, बस स्टैण्ड, इंदौर नाका, चमन चौराहा, बेटम नाक होते हुए अनाज मंडी पहुंची। जहां पर सभा का आयोजन हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कमल चौहान रहे। उनका स्वागत शाल श्रीफल भेंटकर किया। उन्होंने इस दौरान सभा को संबोंधित करते हुए कहा कि, समाज में फैली कुरर्तियां को मिटाने हेतु तथा युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान देने का आग्रह करता हूं। इसके अलावा धर्मशाला निर्माण के प्रस्ताव की सराहना की।

लिया संकल्प

कार्यक्रम के आयोजक सतीश मालवीय ने बताया कि, इस कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठ नागरिक और युवा साथी शामिल हुए। उन्होंने लोगों के सामने देपालपुर मालवीय समाज धर्माशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा। जिस पर समाज के समस्त लोगों ने एक स्वर में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर धर्मशाला में सहयोग करने हेतु संकल्प लिया।

51 हजार रूपये देने की घोषणा

आयोजक सतीश मालवीय ने अपने स्वर्गीय पिता बलवंत सिंह की स्मृति बनाने के लिए 51000 रूपये देने की बात कही। वहीं, धर्मशाला निर्माण के लिए पूर्व जनपद प्रतिनिधि पोप सिंह मालवीय ने 21000 रूपये की राशि देने की बात कही। 

Also Read: Indore News: पं. प्रदीप मिश्रा की एक दिवसीय कथा, कई स्कूल बंद, साथ ट्रैफिक के कड़े प्रतिबंध

इन युवाओं ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई

इस कार्यक्रम में शैलेंद्र चौहान, सुनील परमार, सरपंच प्रदीप देवलिया, राधेश्याम कायत, बसंत कायत, विजय कायत, राकेश मकवाना, आयुष सोलंकी दुर्गेश विनोद सोलंकी, लोकेश सोलंकी, दिलीप पॉवर, नीरज सोलंकी तथा अन्य युवाओं की मुख्य भूमिका निभाई थी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow