राहुल गांधी को लेकर फिर गरमाई राजनीति, कल चुनाव आयोग ने जारी की थी एडवाइजरी 

कल चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी(Rahul Gandhi) को फटकार लगाई। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

मार्च 8, 2024 - 12:43
 0
राहुल गांधी को लेकर फिर गरमाई राजनीति, कल चुनाव आयोग ने जारी की थी एडवाइजरी 

कल चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी(Rahul Gandhi) को फटकार लगाई। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने राहुल गांधी को चुनावों की रैली या सार्वजनिक बयान के दौरान ज्यादा अलर्ट रहने को कहा है। खासकर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के पीएम मोदी(PM Modi) से जुड़े बयान पर ये एडवाइजरी जारी की है। 

'पीएम मतलब यानी पनौती मोदी' (PM means Panauti Modi)

बता दें कि नवंबर 2023 यानी देश में वर्ल्ड कप के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी(Rahul Gandhi) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती और जेबकतरे जैसे शब्दों का उपयोग किया था। राहुल गांधी ने यह भाषण राजस्थान(Rajasthan) में बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी रैली के दौरान दिया था। उन्होंने उदयपुर के वल्लभनगर में कहा था कि  'पीएम मतलब यानी पनौती मोदी।' अच्छा खासा हमारी टीम वर्ल्ड कप जीत रहे थी, यह अलग बात है हरवा दिया।

कोर्ट ने कहा,'राहुल गांधी का दिया गया बयान सही नहीं था' (The statement given by Rahul Gandhi was not correct)

राहुल गांधी के इस बयान के चलते चुनाव आयोग ने उनसे आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जवाब मांगा था। इस बयान को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिसंबर 2023 में चुनाव आयोग को पात्र लिखकर राहुल के ऊपर कार्रवाई के बारे में सवाल पूछा था। चुनाव आयोग के द्वारा यह सलाह, हाई कोर्ट के नोटिस के बाद ही आई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि नवंबर 2023 यानी वर्ल्ड कप के दौरान चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दिया गया बयान सही नहीं था। राहुल के इस बयान के चलते पक्ष-विपक्ष में एक बार फिर बहस शुरू हो चुकी है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow