आखिरी टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में, रोहित-शुभमन ने जड़ा शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरे दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक भारत(Bharat) एक मजबूत स्तिथि में पहुँच चूका है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरे दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक भारत(Bharat) एक मजबूत स्तिथि में पहुँच चूका है। भारत की तरफ से भारतीय कप्तान और ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल(Shubhman Gill) ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है। दोनों बल्लेबाज़ों के शानदार परफॉरमेंस की वजह से भारत एक मजबूत स्तिथि में पहुंच चुकी है।
बता दें कि दूसरे दिन के पहले सेशन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 262 रन है। टीम इंडिया ने अपनी पारी में एकमात्र विकेट खोया है। शोएब बशीर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल(Yashswi Jaiswal) कुल 57 रन बनाकर ऑउट हुए है। दोनों बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड(England) के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी है। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 158 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
'इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन पर सिमटी' (England all out for 218 runs in the first innings)
आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चूका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 135 रन बनाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमण गिल क्रीज़ पर मौजूद थे। इसके साथ इंग्लैंड(England) की टीम भारत के खिलाफ इस पांचवे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 218 रन ही बना पाई। इंग्लैंड(England) की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नहीं टिक पाया। इंग्लैंड की तरफ से मात्र ओपनर जैक क्रॉले ने 79 रन की शानदार पारी खेली है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?