Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर डीलर को कितना मिलता है कमीशन, जानें एक बैरल 

14 जुलाई को क्रूड ऑयल की कीमत 86.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है। एक बैरल में 159 लीटर होता है। आज एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 73.70 रूपये है। ऐसे में 1 लीटर कच्चे तेल की कीमत 39.92 रूपये होती है। कच्चे तेल को भारत में लाया जाता है और उसे रिफाइन करते गाड़ियों में चलने योग्य बनाया जाता है तो इस प्रक्रिया में भी पैसा खर्च होता है। 

जुलाई 14, 2024 - 12:55
 0
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर डीलर को कितना मिलता है कमीशन, जानें एक बैरल 
Dealer commission on petrol and diesel

Dealer commission on petrol and diesel: देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। इसके साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलता है। ईंधन की प्राइज को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले है। वहीं कई बार आपने पेट्रोल या फिर डीजल भरवाते समय सोचा होगा कि, डीलर की कमाई अच्छी होती है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर डीलर को एक लीटर पेट्रोल व डीजल बेचने पर कितना कमीशन मिलता है। 

पेट्रोल-डीजल के दाम कहां से होते है तय (Where are the prices of petrol and diesel decided)

दुनियाभर में ईंधन की जरूरत होती है। क्योंकि, इसके बिना गाड़िया और कारखाने नहीं चल सकते है। वहीं पेट्रोल-डीजल के रेट की बात की करें तो इसके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार तय करता है। 14 जुलाई को क्रूड ऑयल की कीमत 86.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है। एक बैरल में 159 लीटर होता है। आज एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 73.70 रूपये है।

ऐसे में 1 लीटर कच्चे तेल की कीमत 39.92 रूपये होती है। कच्चे तेल को भारत में लाया जाता है और उसे रिफाइन करते गाड़ियों में चलने योग्य बनाया जाता है तो इस प्रक्रिया में भी पैसा खर्च होता है। 

Also Read: Reliance Jio, Airtel और Vi के टैरिफ बढ़ने से लोगों में आक्रोश, #BSNL_की_ घर_ वापसी ट्रेंड

1 लीटर पर पेट्रोल-डीजल पर डीलर को कितना मिलता है कमीशन (How much commission does a dealer get on 1 liter of petrol and diesel)

रिफाइन और अन्य टैक्स लगने के बाद पेट्रोल की कीमत भारत में 42 रूपये हो जाती है। इस पर फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने हिसाब से टैक्स तय करती है, जो अलग-अलग प्रदेशों में ईंधन के दाम अलग होते है। वहीं एक लीटर पर डीलर की कमाई की बात करें तो अभी डीलरों को करीब 2 फीसदी का कमीशन मिल रहा है। जो पेट्रोल 2.90 रूपये प्रति लीटर और डीजल 1.85 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से कमीशन दिया जा रहा है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow