Reliance Jio, Airtel और Vi के टैरिफ बढ़ने से लोगों में आक्रोश, #BSNL_की_ घर_ वापसी ट्रेंड

इसी महीने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में इजाफा किया है। इससे लोग अब धीरे-धीरे आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया के X (पूर्व ट्वीटर) पर #BoycottJio ट्रेंड कर रहा है। वहीं कई लोग #BSNL_की_ घर_ वापसी भी लिख रहे है। इसे अभी तक 15,000 से अधिक लोग हैशटेग के साथ पोस्ट कर चुके है।

जुलाई 9, 2024 - 14:56
 1
Reliance Jio, Airtel और Vi के टैरिफ बढ़ने से लोगों में आक्रोश, #BSNL_की_ घर_ वापसी ट्रेंड
Port to BSNL

Mobile Recharge Plans Hike: देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। इसी महीने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में इजाफा किया है। इससे लोग अब धीरे-धीरे आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया के X (पूर्व ट्वीटर) पर #BoycottJio ट्रेंड कर रहा है। वहीं कई लोग #BSNL_की_ घर_ वापसी भी लिख रहे है। इसे अभी तक 15,000 से अधिक लोग हैशटेग के साथ पोस्ट कर चुके है।

सरकारी कंपनी को छोड़कर प्राइवेट कंपनी का प्रचार

एक्स पर एक यूजर्स ने लिखा, जब तक हम सब सरकारी कंपनी को छोड़कर प्राइवेट कंपनी का प्रचार प्रसार करेंगे तब तक उस देश में निजीकरण होने से कोई नहीं रोक सकता, दोस्तों ये तो बस एक शुरूआत है, अभी आगे आगे देखते जाइए क्या क्या होगा। यदि आप #BSNL_की_घर_वापसी मुहिम का समर्थन करते हो तो लिखो #BoycottJio #bsnl_में_पोर्ट_करो

ट्रेंड होने पर BSNL ने पोर्ट का जारी किया पोस्टर

लोगों के बढ़ते गुस्सें और ट्रेंड कर रहे हैशटेग के बाद एक्स पर BSNL India हैडल से बीएसएनएल ने स्विच टू बीएसएनएल का पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा कि, मैसेज बॉक्स में PORT और मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर भेजे। इसके बाद अपने नजदीक सीएससी (CSC) और रिटेलर के साथ यूपीसी (UPC) कोड व ओरिजनल आईडी कार्ड साझा करें। 

Also Read: Postpaid New Plan: Vi के एक प्लान में पांच OTT समेत अन्य 3 सब्सक्रिप्शन मुफ्त, साथ मिलेंगा इंटनेशनल रोमिंग फ्री

 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow