अलविदा 2000 का नोट, क्या 1000 रूपये के नोट की हो रही इंट्री, RBI ने जारी किया बयान
2000 रूपये के नोट पूरी तरह से चलन की डेडलाइन के बाद रिजर्व बैंक (RBI) ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि, 87 प्रतिशत करेंसी वापस बैंक के पास आई है। अभी भी 10 हजार करोड़ रूपये के 2 हजार के नोट मार्केट में मौजूद है।
देशभर में 2000 रूपये के नोट पूरी तरह से चलने से बाहर हो गए है। इतना ही नही बदलवाने के लिए भी तारीख खत्म हो गई है। इसके लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2023 तय की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर तेजी से खबर वायरल हो रही है कि, 2000 रूपये के नोटों के बंद होने के बाद 1000 रूपये के नोट मार्केट में दोबार से चलन में आ जाएगे। बता दें, 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे से 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके बाद से पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए थे। नोटों को बदलवाने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइने लगाकर बैंक के बाहर खड़ा होना पड़ा। वहीं मीडिया में बताया भी था कि, लाइन में लगने वाले कई लोगों ने जान चली गई है।
दरअसल, 2000 रूपये के नोट पूरी तरह से चलन की डेडलाइन के बाद रिजर्व बैंक (RBI) ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि, 87 प्रतिशत करेंसी वापस बैंक के पास आई है। अभी भी 10 हजार करोड़ रूपये के 2 हजार के नोट मार्केट में मौजूद है।
1000 रूपये नोट का दावा
तमाम यूजर्स सोशल मीडिया पर अनुमान लगा रहे है, वही दावा भी किया जा रहा है कि, 2 हजार रूपए के नोट बंद होने के बाद 1000 रूपये का नोट वापस मार्केट में आ रहा है। इसका जवाब देते हुए आरबीआई ने कहा कि, 1000 रूपये के नोट को फिर से लाने का कोई प्लान नही है। और न ही भविष्य में लाने की कोई योजना है। सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है। उस पर ध्यान न दें।
Also Read: सोशल मीडिया की दुनिया में भूलकर भी न करें ये गलतियां, झट से टूट जाएगा रिश्ता
RBI ने दिया ये बयान
आगे उन्होंने बयान में कहा कि, अर्थव्यवस्था में जितनी नकदी की जरूरत है। वह 500 रूपये के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा डिजिटल लेनदेन में भी तेजी आई है। उससे कैश की आवश्यकता नही है। मौजूदा समय में सिस्टम में उतना कैश प्लो है। जितने की जरूरत है। वही आरबीआई ने लोगों से आग्रह किया है कि, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और नही ही लोगों के झासें में आएं। करेंसी को लेकर जाकरूक बने रहे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?