IMD Alert: आज देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

एजेंसी स्काईमेट (Agency Skymet) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 जुलाई को कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इनके अलावा कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। 

जुलाई 16, 2024 - 11:28
 0
IMD Alert: आज देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
heavy rain news

Weather Update Today: देश में कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं हल्की बारिश लगातार हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) कई प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बरसात होने का अनुमान जताया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात समेत पश्चिम और दक्षिण भारत के प्रदेशों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें, मूसलाधार बारिश के बीच कहीं स्थानों पर लोगों को उमस सता रही है। 

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

एजेंसी स्काईमेट (Agency Skymet) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 जुलाई को कोंकण गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इनके अलावा कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। 

Also Read: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर डीलर को कितना मिलता है कमीशन, जानें एक बैरल

इन प्रदेशों में बारिश से राहत की खबर

एजेंसी ने आगे बताया कि, मराठवाड़ा, विदर्भ, केरल, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के एक या दो स्थानों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इनके अलावा सिक्किम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत,लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow