पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने क्या कहा?

जुलाई 22, 2025 - 12:59
जुलाई 22, 2025 - 13:14
 0
पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया,  जानिए किसने क्या कहा?
Statement of the Vice President on His Resignation

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में इस समय मॉनसून सत्र चल रहा है। इस बीच बीते सोमवार की देर रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा राष्ट्रपति द्रोपति मूर्मू को सौंप दिया था। इसको लेकर लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने क्या कहा? 

पीएम मोदी ने इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

क्या बोले खरगे?

कांग्रेस चीफ ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को कहा,"इससे हमारा कुछ लेना-देना नहीं है...सरकार जाने और वो (जगदीप धनखड़) ही जाने...क्योंकि ये उनकी और सरकार की इच्छा है। हमारा इससे कोई वास्ता नहीं है।"

यह भी पढ़िए..बिहार विधानसभा मानसून सत्र का विरोध प्रदर्शन, SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाया है और कहा कि धनखड़ के इस फैसले के पीछे कई गहरे कारण छिपे हैं।

भाजपा सांसद रवि किशन ने क्या कहा?

भाजपा सांसद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,"ये विपक्ष है इनका काम है बोलना। किसी के स्वास्थ्य का भी मजाक उड़ा सकते हैं और उस पर भी राजनीति कर सकते हैं। इंसान को कब क्या हो जाए ये आप नहीं बता सकते हैं...उनको डॉक्टर ने कहा है आराम करने को तो अगर कोई आराम करना चाहता है तो उस पर भी ये राजनीति कर रहे हैं....राजनीति का लेवल दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है.."

यह भी पढ़िए..चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो बदमाशों का आरा में एनकाउंटर, मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हुए अपराधी

ये इस्तीफा स्वास्थ्य कारण नहीं हो सकता- पूर्वी सीएम गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने एएनआई को कहा,"यह बहुत चौंकाने वाला है। जिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है इससे देश भर में चर्चा चल रही है, और हर कोई कह रहा है कि यह स्वास्थ्य के कारण नहीं हो सकता है। कोई और कारण हो सकता है, जो सामने नहीं आया है। इतिहास में पहली बार उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है... राजस्थान के लोग सदमे में हैं क्योंकि वह राजस्थान से हैं और संसद में किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं... मैंने हाल ही में कहा है कि उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दबाव में काम कर रहे हैं..."

JMM ने इस इस्तीफे को लेकर क्या कहा?

झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी ने कहा,"ये सबके लिए आश्चर्यजनक है। जब वे सदन में आए तो ऐसा नहीं लगा कि उनकी तबीयत इस्तीफा देने लायक खराब है। इसके पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केवल कुछ दिनों की छुट्टी ली फिर वे वापस आ गए। ये सत्र भी पूरा हो सकता था उसके बाद वे इस्तीफा दे सकते थे। लेकिन पहले दिन आकर रात में इस्तीफा देना और दिन भर किसी को भनक तक ना लगने देना इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं..."

आजाद समाज पार्टी की इस्तीफे पर प्रतिक्रिया

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा,"मैं उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने अचानक जिस तरह से इस्तीफा दिया तो ये चिंता की बात तो है ही और सब जगह अटकलें लग रही है। लेकिन मैं आग्रह करूंगा कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उनका कार्यकाल अच्छा रहा है और वह किसानों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं तो मैं राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।"

केंद्रीय मंत्री ने इस्तीफे पर क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा,"उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है...उपराष्ट्रपति ने कल सदन की अध्यक्षता की...उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है...ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे..."

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow