अरुणाचल में पीएम मोदी बोले- नार्थ ईस्ट स्टेट्स के विकास के लिए विजन अष्टलक्ष्मी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के दौरे पर है। प्रधानमत्री मोदी(PM Modi) ने आज अरुणाचल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के दौरे पर है। प्रधानमत्री मोदी(PM Modi) ने आज अरुणाचल में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल में बनी सेला सुरंग का इनॉगरेशन भी किया। यह सुरंग चीन सिमा के बेहद नजदीक है। इसकी लम्बाई 1.5 किलोमीटर है। इस सुरंग के बनने से भारतीय सेना(Indian Army) को काफी फायदा होगा।
'नार्थईस्ट स्टेट्स के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी' (Our vision for the development of Northeastern States Ashtalakshmi)
इस मौके पर पीएम मोदी(PM Modi) ने एक जनसभा को सम्भोधित भी किया। उन्होंने कहा कि नार्थईस्ट स्टेट्स के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का है। साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के व्यापर, टूरिज्म और दूसरे रिश्ते की एक-एक मजबूत कड़ी, यह हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि आज अरुणाचल में एक साथ 55 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के परियोजनाओं का इनॉगरेशन या शिलान्यास हुआ है।
'35 हजार गरीब परिवारों को अपने-अपने पक्के घर मिले' (35 thousand poor families got their own permanent houses)
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के करीब 35 हजार गरीब परिवारों को अपने-अपने पक्के घर मिले हैं। इसके साथ ही त्रिपुरा(Tripura) राज्य के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिला हैं। उत्तर पूर्व के अलग-अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का आज शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है।। पीएम ने आगे कहा कि उत्तर पूर्वीॉ राज्यों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर 'मिशन पाम ऑयल' की शुरुआत की थी। इस स्पेशल मिशन के अंतर्गत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है। इस 'मिशन पाम ऑयल' से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?