अश्विन के नाम एक और महारिकॉर्ड, अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में आज टीम इंडिया(Team India) ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए। भारत की तरफ से दो बल्लेबाज़ों ने शतक और तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट जारी है। यह मुकाबला धर्मशाला(Dharmshala) में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है। इस मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले में आज टीम इंडिया(Team India) ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए। भारत की तरफ से दो बल्लेबाज़ों ने शतक और तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए।
'भारतीय स्पिनर्स ने किया कमाल' (Indian spinners did wonders)
जिसके बाद इंग्लैंड(England) अपनी दूसरी पारी के लिए आई। मगर, एक बार फिर उनके बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिकने में नाकाम रहें। इस वक़्त तीसरे दिन का दूसरा सेशन जारी है और इंग्लैंड का स्कोर 175 पर 8 विकेट है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और शोएब बशीर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज़ जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
'अश्विन ने बनाया महारिकॉर्ड' (Ashwin made a great record)
भारत(Bharat) की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 5, तेज गेंदबाज़ बुमराह ने 2 और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला। अश्विन ने एक बार फिर 5 विकेट का हॉल पूरा कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह आश्विन का अपना 36वां 'फाइव विकेट हॉल' है। इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया(Team India) के लिए टेस्ट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के इतिहास में कुल 35 बार 'फाइव विकेट हॉल' अपने नाम किया है। तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह है, जिनके नाम 25 बार है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?