राजस्थान में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे   

राजस्थान से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर चुके है।

मार्च 18, 2024 - 15:13
 0
राजस्थान में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे   

राजस्थान(Rajasthan) से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है। राजस्थान(Rajasthan) के अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर चुके है। हालाँकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में अभी तक कोई जान की खबर सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह अजमेर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे। 

'ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह अभी तक नहीं चली पता' (The reason for the derailment of the train is not yet known)

उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे हुई इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक्सप्रेस ट्रेन आगरा की ओर जा रही थी। इसी के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा "यह घटना उस दौरान हुई जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर गई थी और अगले यानी मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी। हालाँकि, इस ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह अभी तक पता नहीं चली है।"

'घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है' (No injuries or casualties reported)

शशि किरण ने कहा, "राहत की बात यह है कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। बात दें कि दिल्ली की दिशा में ट्रेनों की आवाजाही पहले ही शुरू हो चुकी है। हम जल्द उत्तर प्रदेश दिशा में भी सेवाएं शुरू करने वाले हैं।"

'छह ट्रेनें रद्द कर दी गई' (six trains were canceled)

अधिकारी ने कहा कि NWR ने अजमेर स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क भी बनाया है और इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर - 0145-2429642 - भी जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा," इस हादसे की वजह से रूट की छह ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो ट्रेनों को अन्य मार्गों पर भेजा गया है।"

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow