मप्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कई नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौ(Indore)र से पिछले चुनाव सत्र में कांग्रेस के इकलौते विधायक रहे संजय शुक्ला के साथ अन्य दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ। 

मार्च 9, 2024 - 11:57
 0
मप्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कई नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी 

आज शनिवार को मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कांग्रेस(Congress) पार्टी के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता बीजेपी में हुए शामिल। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौ(Indore)र से पिछले चुनाव सत्र में कांग्रेस के इकलौते विधायक रहे संजय शुक्ला के साथ अन्य दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का हाथ। 

'कांग्रेस के बड़े चेहरे हुए बीजेपी में शामिल' (Big faces of Congress join BJP)

सुरेश पचौरी, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, संजय शुक्ला के साथ पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पलिया, सतपाल पलिया और भोपाल जिला के कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। यह सभी कांग्रेस के बड़े चेहरे माने जाते थे। मगर, आज यह सब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कुछ दिन बाद ही यह उलटफेर हुआ, जो कांग्रेस को राज्य में और ज्यादा कमजोर कर रही है। 

'बीजेपी के कई दिग्गज नेता थे मौजूद' (Many senior BJP leaders were present)

जिस दौरान कांग्रेस(Congress) के दिग्गज नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे थे, उस दौरान बीजेपी की तरफ से कई बड़े चेहरे समारोह में मौजूद थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भाजपा कार्यालय में मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, इन कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की खबर पर पहले से बातचीत चल रही थी। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow