PM Modi West Bengal Rally: पीएम मोदी ने बंगाल सीएम पर लगाए आरोप, संतों को दे रही गाली
TMC हार देखकर बौखला गई है। अब संत समाज को गाली देने का काम कर रही है। टीएमसी ने हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान सोच-समझकर दिलवाया था। बंगाल की सरकार की नीयत में खोट है। मोदी ने CAA लाकर नागरिकता दी। ये लोग तो वोट जिहाद की अपील करते है और राम मंदिर को गिराने की बात करते है। ये केवल अपने वोट बैंक के लिए काम करते है, उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं होता।
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (19 मई) को पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन (india alliance) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, "मेरा सीधा-सीधा आरोप है कि यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुस्लिम वोट बटोरने के लिए और कट्टरपंथियों के दबाव में हमारें साधू-संतों , महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही है। इसके साथ ही मठों को नुकसान पहुंचाती है।
TMC हिंदुओ को भागीरथ में डूबो रही
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, टीएमसी हार देखकर बौखला गई है। अब संत समाज को गाली देने का काम कर रही है। टीएमसी ने हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान सोच-समझकर दिलवाया था। बंगाल की सरकार की नीयत में खोट है। मोदी ने CAA लाकर नागरिकता दी। ये लोग तो वोट जिहाद की अपील करते है और राम मंदिर को गिराने की बात करते है। ये केवल अपने वोट बैंक के लिए काम करते है, उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं होता। यहां पर रेत माफिया का काम बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है और नौजवान सड़क पर है।
Also Read: Swati Maliwal ने अरविंद केजरीवाल के निवास पर सीसीटीवी छेड़छाड़ का लगाया आरोप
India Alliance पर किया सीधा वार
पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर वार करते हुए कहा कि, टीएमसी, कांग्रेस व लेफ्ट ये तीनों अलग-अलग पार्टियां दिखाई देती है। लेकिन इस सभी के पाप एक समान है, इसलिए इन्होंने मिलकर संगठन बना लिया है। इन्होंने गरीब, मजदूर, एससी, एसटी को हमेशा से नकारा है। और उनके लिए सिर्फ नारा दिया है। इन्होंने जहां पर भी सरकारें चलाई है। वहां की जनता को गरीब बना को छोड़ दिया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?