OMG2 Movie: सफलता पर डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा, सक्सेस पार्टी में अक्षय कुमार ने कही ये बात
OMG2 ने गदर 2 को टक्कर देते हुए शानदार कमाई कर ली है। साथ ही हिट फिल्म भी रही है। इसके बाद ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय ने बड़ा खुलासा किया है।
OMG 2 Collection: 17 अगस्त 2023 को दो फिल्में Gadar-2 और OMG 2 ने एक साथ सिनेमाघरों में कदम रखा था। वापस में क्लैश हो गई थी। क्योंकि दोनों मूवी दमदार बनी थी। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था। दर्शकों ने खुब प्यार लुटाया। इसी बीच ओएमजी-2 हिट होने के बाद मूवी के डायरेक्टर और लेखक अमित राय ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म की सेक्सेस पार्टी में रखी थी। इसमें एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर बात कही। उसके बारें में बताया हैं। आइए जानते है, कुमार ने फिल्म को लेकर सेक्सस पार्टी में क्या कहा.....
OMG2 को लेकर डायरेक्टर ने किया खुलासा
ओएमजी-2 के डायरेक्टर अमित राय ने एक इंटरव्यू में बताया कि, एक्टर सन्नी देओल की शक्तिशाली फिल्म गदर 2 के साथ सीधी टक्कर हुई है। उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इसके बाद भी हमारी मूवी अच्छी चली। दर्शकों को खूब प्यार लुटाया। लेकिन शुरूआत में ए प्रमाण पत्र के अलावा ओएमजी के सामने कई बाधांए थी। लेकिन “अक्षय जी हमारी फिल्म को लेकर आश्वस्त थे। फिल्म रिलीज होने के बाद मैंने उनसे दो बार बात की और सक्सेस पार्टी में उन्होंने अपने दिल की बात कही।
अमित राय
कर लेती दोगुनी कमाई
प्रदर्शक उनसे कह रहे थे कि अगर हमें ए सर्टिफिकेट नहीं मिलता तो फिल्म दोगुनी कमाई कर लेती। लेकिन अक्षय जी ने कहा, 'मुझे पैसों की परवाह नहीं, फिल्म जनता तक पहुंचनी चाहिए।' मैं इस तथ्य को स्वीकार कर रहा हूं कि सर्टिफिकेट से नुक्सान हुआ। पर ये भी हुआ के फैमिली ऑडियंस गदर 2 में जा पाई'। इसके बावजूद OMG2 का सिनेमाघरों में चलना एक ऐसी चीज़ है जिसे पैसे से नहीं मापा जा सकता,'' राय कहते हैं।
अमित ने ये फिल्म भी लिखी
अमित की OMG2 ने कई लोकप्रिय चेहरों की उपस्थिति के कारण जनता का ध्यान आकर्षित किया। इस साल वह ओएमजी 2 के अलावा डियर जस्सी लिखी है और डायरेक्ट भी है। यह मूवी ऑनर किलिंग के इर्द-गिर्द घूमती है, उसे घर पर उतनी सराहना नहीं मिली। राय, जो अब तक हमेशा अपनी फिल्में लिखते और निर्देशित करते रहे हैं, पहली बार किसी अन्य निर्देशक के लिए पटकथा लेखक बने।
बता दें, फिल्म ओएमजी 2 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिल रही है। “फिल्म के निर्देशक तरसेम सिंह धंधवार बने, जिन्होंने इम्मोर्टल्स (2011) और मिरर मिरर (2012) जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन किया है। वह इतने महान व्यक्ति हैं कि उन्होंने जो कुछ मैंने लिखा उसमें एक अल्पविराम भी नहीं बदला,'' राय साझा करते हैं।
OMG2 का कलेक्शन
ओएमजी2 का बजट 50 करोड़ रूपये था। 15 करोड़ रूपये प्रचार के लिए अलग से खर्च किया, जो कुल मिलकर फिल्म 65 करोड़ रूपये पर पहुंच गई। वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 202 करोड़ रूपये का किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यहां से 140 करोड़ रूपये की कमाई की है। वहीं खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय कुमार ने फ्री में काम किया है।
Also Read: MP News: नाबालिग छात्र की मौत, ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, मौके पर तीन थानों की पुलिस
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?