टाइगर 3 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है ये विदेशी फिल्म, फाइनल ट्रेलर रिलीज, यहां देखें 

मारवल्स की दुनिया के दीवानों के लिए बेहद अच्छी खबर निकलकर आई है। रोमांस से भरपूर द मारवल्स का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है। अगले तीन दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयर है। इसके तीन दिन पहले फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी हो गया है। 

नवंबर 8, 2023 - 14:33
 0
टाइगर 3 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है ये विदेशी फिल्म, फाइनल ट्रेलर रिलीज, यहां देखें 
The Marvels vs tiger 3

Tiger 3 vs The Marvels: फिल्मों के क्रेज और कलेश होने के बीच एक ओर सिनेमाघरों में तड़का लगने वाला है। इस बीच इंडियन फिल्म की मुश्किलें बढ़ने वाली है। भाई जान उर्फ सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (tiger 3) के बीच कलेश होने वाला है। इस बार खास बात यह है कि, भारतीय और विदेशी फिल्म आपस में टकराने वाली है। सुपरहीरो पर आधारित 'कैप्टन मारवल' (captain marvel) की सीक्वल 'द मारवल्स' (The Marvels) की रिलीज तारीख सामने आ गई है। इसके पहले उन्हेंने फाइनल ट्रेलर जारी किया था। बता दें, इस मूवी का पहला ट्रेलर जारी किया गया था तो उसको दर्शकों ने खूब पंसद किया। रिलीज डेट सामने आने के बाद चाहने वालों में बेहद क्रेज बना हुआ है। जिससे टाइगर 3 की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। 

गौरतलब है कि, मारवल्स की दुनिया के दीवानों के लिए बेहद अच्छी खबर निकलकर आई है। रोमांस से भरपूर द मारवल्स का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो गया है। अगले तीन दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयर है। इसके तीन दिन पहले फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी हो गया है।   

दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

विदेशी डायरेक्टर निया डकोस्टा के डायरेक्शन में बनी मूवी द मारवल्स का पहला ट्रेलर जुलाई में जारी किया गया था। तब से दर्शक आस लगाएं बैठे है कि, यह फिल्म सिनेमाघरों में कब आने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने फाइनल ट्रेलर जारी करते हुए रिलीज डेट भी जारी कर दी है। जिससे दर्शकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। दूसरा ट्रेलर आउट हुआ है, जो रोमांच से भरपूर है। काफी समय से चर्चाएं हो रही थी कि, मूवी में टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson) दिखाई देंगी। इससे उनकी वापसी होने की पुष्टी हो गई है। उनकी मूवी में वाल्किरी की भूमिका में दिखाई देंगी।

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर मांगी मांफी, विधानसभा में दिया था सेक्स ज्ञान

The Marvels की कहानी और रिलीज डेट (Story and release date of The Marvels)

द मारवल्स की कहानी बेहद ही खतरों भरी होती है। जिसमें दुनिया को खतरों से बचाने के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। इसे दुनियाभर के सिनेमाघरों में 10 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। इसे अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सहीत कई भाषाओं में एक साथ जारी किया जाएगा। वहीं दिवाली के दिन 12 नवंबर को सलमान खान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने वाली है। मारवल्स की अच्छी फैनफॉलोइंग होने के कारण टाइगर 3 पिट सकती है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow