MP News: नाबालिग छात्र की मौत, ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, मौके पर तीन थानों की पुलिस
बीना (Bina) में छात्र 12वीं तिमाही की परिक्षा देकर वापस घर लौट रहा था। बस से उतरते समय पिछे के पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Bina News: मध्य प्रदेश के बीना में 12वीं में पढ़ने वाला 17 वर्षीय छात्र बस का शिकार हो गया है। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण अक्रोशित हो गए। जिस बस से की चपेट में छात्र आया था। उसमें पहले तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। घटना का शिकार हुए छात्र के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने चक्का जाम करके प्रशासन से मुआवजे की मांग की। स्थानिय प्रशासन के आश्वासन के बाद रोड़ को खाली कर दिया।
क्या है पूरा मामला
हादसा बीना-खिमलासा रोड पर माला सुनेटी गांव में हुआ है। छात्र 12वीं तिमाही की परिक्षा देकर वापस घर लौट रहा था। बस से उतरते समय पिछे के पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की मौत होने पर पूरा गांव आक्रोशित हो गया। फिर बस ड्राइवर और क्लीनर की पिटाई कर दी। उसके बाद बस में आग लगा दी। वही रोड पर परिजनों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक बंद कर दिया। रोड स्थानिय प्रशासन के समझाने के बाद खोल दिया गया।
स्पीड धीमी, जल्दी उतरों
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस हादसे में शिकार हुए छात्र का नाम रवि अहिरवार है। वह 12वीं कक्षा में आर्ट स्ट्रीम में पढ़ाई करता था। बुधवार को वह पास के बसाहरी गांव के सरकारी स्कूल में भूगोल विषय की तिमाही एग्जान देने गया था। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र रवि तिरूपति ट्रेवल्स की बस से घर आ रहा था। गांव के पास बस जैसे ही पहुंची ड्राइवर ने स्पीड धीमी की और उसे जल्दी उतरने को कहा। जल्दबाजी में रवि हादसे का शिकार हो गया।
तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि देने की मांग की। साथ ही प्रशासन से चार लाख की तात्कालिक सहायता राशि दिलाने की मांग की। इसके अलावा बस ड्राइवर और क्लीनर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की। घटनास्थल पर बीना एसडीओपी प्रशांत सुमन और खिमलासा सहीत तीन थानों के पुलिसकर्मी मौजूद थे। प्रशासन ने उनको आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?