MP News : पुलिस कर्मियों ने ट्रक ड्राइवर के ऊपर दायर किया झुटा केस, पत्नि पर कोर्ट, जानिए क्या है मामला
मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंदसौर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के अफीम की तस्करी के केस में फंसा दिया है। ये केस उत्तरप्रदेश की रहने वाली ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने किया है।
MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंदसौर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के अफीम की तस्करी के केस में फंसा दिया है। इस केस ट्रक ड्राइवर की पत्नि ने सबूत जुटाने के बाद एमपी के 10 पुलिस वाले समेत 2 इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। दरअसल, मंदसौर की पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर पर अफीम की तस्करी और 30 लाख की फिरौती की मांग का इल्जाम लगाया हैं।
इस केस में उत्तर प्रदेश के कोर्ट ने निर्देश दिया है कि, एमपी के 10 पुलिस सहीत दो अधिकारियों केस में सुनवाई करते हुए यूपी के गृह विभाग के इन सभी आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी है। जब मंदसौर के इन आरोपियों के नामो की लिस्ट देखी गई तो उन लिस्ट में ये पता चला कि कुछ अधिकारी और अफसरों ने ट्रांसफर ले लिया है और इंदौर या भोपाल में शिफ्ट हो चुके है।
जानकारी के मुताबिक, रतलाम के DIG ने इनकी जहां पर पोस्टिंग है। ये यूपी में जो केस दर्ज हुआ हैं ये सारी जानकारी ग्रह मंत्रालय को दे दी है। गृह मंत्रालय ने इस केस पर कहा है। विभागीय जांच की जा रही है । वहीं यूपी पुलिस ने कुछ अधिकारियों ने इस बारे में कुछ ना कहने का मन बन लिया है। दरअसल, ये मामला नवंबर 2022 का बताया जा रहा है। जिसमें एमपी के मंदसौर के पुलिस वालों ने उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की बॉर्डर पर से राजस्थान का रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर को टोल टैक्स से उठा लिया था। ट्रक में वो कुच से बांस का माल ट्रक में भरकर ला रहा था।
मंदसोर की पुलिस ने उस ट्रक ड्राइवर को 65 किलो की अफीम के झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया था। ट्रक ड्राइवर का नाम श्रवण है। जिसकी पत्नी श्यामा ने मंदसौर पुलिस वालो के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर की पत्नि यूपी कोर्ट तक पहुंच गई। कोर्ट में उसने जब आगरा टोल टैक्स की सीसीटीवी फुटेज और फास्टेग की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, तब सबको पता चला की ये मामला बेहद संदिग्ध और पेचीदा है।
यूपी कोर्ट ने 2 जून 2023 को निर्देश जारी किए थे। कोर्ट ने आगरा के एत्मादपुर पुलिस थाने पर और एमपी के 2 टी आई राकेश चौधरी और भरत चावला इसके अलावा 8 अलग पुलिस वालों पीआर केस दर्ज किया गया था। इन आरोपियों में से कुछ आरोपी इंदौर और भोपाल में पोस्टेड हुए हैं। इधर, ट्रक ड्राइवर और उसकी पत्नी ने दावा किया हैं क्, आगरा टोल नाके पर एक सिल्वर कलर की इनको गुजर रही है। इस गाड़ी में सभी पुलिसकर्मी यहां आए थे और फिर ट्रक ड्राइवर श्रावण को इसी गाड़ी में बिठा कर ले गए।
मंदसौर के इन पुलिस वालों पर दर्ज हुआ मामला
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मंदसौर के टी आई राकेश चौधरी और भरत चावला इसके अलावा सब इंस्पेक्टर वर सिंह कटारा, एएसआई कह्नैया लाल यादव, विनोद कुमार, भानु प्रताप, नवाज, इन सभी पर केस दर्ज हो चुका हैं।
Read More : Space News: भारत के लोग जब अंतरिक्ष में जाएंगे तो कैसा होगा रहना और खाना, पढ़े पूरी डिटेल
भोपाल, इंदौर से मांगी जानकारी
ट्रक ड्राइवर की पत्नी श्यामा ने इंदौर भोपाल के संभागीय पुलिस मुख्यालय को एक खत लिखा है। उस चिट्ठी में उसने ये लिखा है कि, यहां जो तैनात पुलिस वाले थे। उनकी जानकारी मांगी है। हालांकि रतलाम जिले की डीआईजी मनोज कुमार ने वर्तमान में जिनकी पोस्टिंग हुई थी और जो इस केस में इन्वॉल्व है उनकी जानकारी ग्रह मंत्रालय को भेज दी गई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?