Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच समय पर नही होगा मैच, फैंस को होना पड़ेगा निराश, जानिए क्यों

कोलंबो में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मैच होने की संभावनाएं काम बन रही है। क्योंकि कोलंबो में रूक-रूक कर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। जानिए क्या होगा सुपर फोर मैच का

सितम्बर 11, 2023 - 16:05
 0
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच समय पर नही होगा मैच, फैंस को होना पड़ेगा निराश, जानिए क्यों

आज कोलंबो (Colombo) में भारत-पाकिस्तान के बीचे सुपर फोर मैच खेला जाना था। लेकिन मैच के 90 मिनट पहले बारिश शुरू हो गई थी। कुछ देर बाद बरसात थम गई थी। इससे क्रिकेट लवर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई। लेकिन बारिश रूकने के 15 मिनट बाद दोबारा से बारिश शुरू हो गई थी। इस वजह से फिलहाल के लिए कहना मुश्किल है कि, सोमवार को दोनों टीमों के बीचे मैच खेलना संभव नही हो सकता है। इससे फैंस में नाराजगी देखने को मिल सकती है। 

पूरे मैदान को कवर से ढका

मीडिया से मिली सूचना के मुताबिक, कोलंबो में बारिश का दौर जारी है। रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इसके कारण मैच के मैदान को दोबारा से कवर से ढक दिया है। लगातार तेज बारिश होने से कोई संभावना नही बचा है कि, मैच समय पर शुरू हो पाएगा। वहीं इस बात का भी संदेह है कि, 50-50 ओवर का मैच पानी की वजह से हो पाएगा की नही।

इस मैदान में होना था मैच

कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में मैच होना था। लेकिन कोलंबो मौसम विभाग ने पहले एक अच्छी न्यूज साझा की थी। उसमें उन्होंने बताया था कि, फिलहाल बारिश नही होगी। केवल आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन मैच शुरू होने के 90 मिनट पहले बारिश शुरू हो गई। उसके बाद पूरे मैदान को कवर से ढक दिया था। थोड़ी देर बाद फिर से बारिश शुरू हुई। दोबारा से मैदान को ढक दिया। अब संभावना जताई जा रही है कि, शायद ही सुपर फौर मैच होगा। 

रविवार को भारत ने बनाए 147 रन

दरअसल, बीते रविवार को कोलंबो में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हुआ। भारत ने बैंटिग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। लेकिन बाद में भारी बारिश शुरू हो गई थी। मैच को बीच में रोकना पड़ा। फिर यही मैच सोमवार को होना था। लेकिन आज भी बारिश कहर मचा रही है। इससे यह पता चलता है कि, आज भी मैच होना मुश्किल लग रहा है।   

Also Read: आलसी प्रतियोगिता, विनर्स को मिलेगा तगड़ा पुरस्कार, 12 सालो से हो रही ये कंपटीशन

पाकिस्तान ने सुपर फोर मैच का जीता टॉस

एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच के लिए पाकिस्तान ने रविवार को टॉस जीत लिया। लेकिन उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। इस दौरान भारत ने मैच रूकने तक रविवार को 24.01 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की। रोहित ने 49 बॉल पर 56 रन बनाए, जबकि शुभमन ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए। दोनों की जोड़ी ने 6 चौके और 14 चौके लगाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। 

पाकिस्तान टीम- बाबप आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, फहीम अशरफ, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow