NRI Investment Scheme: NRI स्कीम के तहत कैसे करें निवेश, कौन सी मिलती है सुविधा

एनआरआई को डेजिग्रेटेड बैंक ब्रांच के जरिए भारतीय बाजार में शेयरों और बॉन्ड में निवेश करने की सुविधा देता है। इसके तहत एनआरआई प्राइमरी व सेकेंडरी दोनों तरह से बाजार में इंवेस्ट कर सकते है। इससे मार्केट की पूंजी को प्रवाह और तरलता में बढ़ावा मिलता है। और साथ ही उनकी भागीदारी भी बढ़ती है।   

फ़रवरी 29, 2024 - 15:07
 0
NRI Investment Scheme: NRI स्कीम के तहत कैसे करें निवेश, कौन सी मिलती है सुविधा
NRI Investment

हाल के सालों में इंडिया (India) में एनआरआई के निवेश में तेजी देखने को मिली है। जिससे देश की आर्थिक विकास (Economic Development) दर में अहम योगदान देखने को मिल रहा है। भारत सरकार विदेश से पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चला रहा है। और उनका ध्यान भी रख रही है। उनको किसी प्रकार की परेशानी न आए, उसके लिए टाइम पर नई स्कीम भी बनाती है। इनमें एनआरआई पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट स्कीम (NRI Portfolio Investment Scheme) यानी एनआरआई पीआईएस (NRI PIS), एनआरआई बॉन्ड (nri bond) जैसे प्रमुख है।  

एनआरआई भारत में कैसे करें निवेश (NRI how to invest in India)

एनआरआई पीआईएस वह एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से एक एनआरआई इंडियन इक्विटीज (NRI Indian Equities) या डेट में निवेश कर सकता है। इसकी शुरूआत आरबीआई (RBI) ने की थी। एनआरआई को डेजिग्रेटेड बैंक ब्रांच के जरिए भारतीय बाजार में शेयरों और बॉन्ड में निवेश करने की सुविधा देता है। इसके तहत एनआरआई प्राइमरी व सेकेंडरी दोनों तरह से बाजार में इंवेस्ट कर सकते है। इससे मार्केट की पूंजी को प्रवाह और तरलता में बढ़ावा मिलता है। और साथ ही उनकी भागीदारी भी बढ़ती है।   

Also Read: दीपिका-रणवीर के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी

एनआरआई निवेश को क्या करते है (What do NRIs do with investment?)

भारत सरकार एनआरआई निवेशकों के लिए बॉन्ड जारी करती है। जो इंवेस्टमेंट के लिए बढ़िया विकल्प है। इसे रिसर्जेंट इंडियान बॉन्ड (Resurgent Indian Bond) या इंडिया मिलेनियम डिपॉजिट (India Millennium Deposit) कहा जाता है। इसे विदेशी मुद्रा में कहें तो डिनॉमिनेट कहते है। इसमें एनआरआई को आकर्षक ब्याज दर भी ऑफर की जाती है। जो बॉन्ड के माध्यम से देश के विभिन्न सेक्टर्स में निवेश करते है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow