PM मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा हुई स्थगित, जानें वजह
देश में अगले महीने से लोकसभा चुनाव शुरू होने है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है। इसके साथ पीएम मोदी भूटान के दौरे पर भी जाने वाले थे।

देश में अगले महीने से लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) शुरू होने है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है। इसके साथ पीएम मोदी भूटान के दौरे पर भी जाने वाले थे। मगर, उन्होंने अपना दो दिवसीय भूटान दौरा रद्द कर दिया है।
'21 मार्च को पीएम मोदी जाने वाले थे' (PM Modi was going to go on March 21)
इस दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि खराब मौसम के कारण पीएम की यात्रा को रद्द किया गया है। पीएम मोदी(Narendra Modi) की यात्रा रद्द के बाद अब दोनों देश नई तारीखों का सोच रहे है। आपको बता दें की आज 21 मार्च को पीएम मोदी पर जाने वाले थे।
'दो दिवसीय यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया' (Decided to postpone the two-day trip)
आज से उनकी दो दिवसीय यात्रा शुरू होने वाली थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भूटान के पारो एयरपोर्ट पर मौसम की स्थिति खराब होने की वजह से 21-22 मार्च 2024 को पीएम मोदी(Narendra Modi) की भूटान की दो दिवसीय यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






