IMD Alert: 28 सितंबर से नया सिस्टम एक्टीव, देश के इन इलाकों में होंगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Today: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश अभी जारी रहने वाली है। भारत के कई प्रदेशों में पिछले कुछ दिनों से उमस जारी है। इसके साथ ही तामपान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
Weather Update: मॉनसून लगातार तेजी से बदलता जा रहा है। कभी अचानक बारिश हो जाती है तो कभी धूप खिलने लगती है। इसी बीच एक राजस्थान से मॉनसून की विदाई हो गई है। जबकि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश अभी जारी रहने वाली है। भारत के कई प्रदेशों में पिछले कुछ दिनों से उमस जारी है। इसके साथ ही तामपान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
बता दें, बीते दिनों देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला। इसकी वजह से कई लोगों के घर तबाह हो गए। वहीं, किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई। इसके लिए किसानों ने अपने राज्य की सरकारों आवेदन पत्र देकर हर्जाने की मांग की है। इस पर सरकार ने एक्शन लेकर आला-आधिकारियों को सर्वे करने के आदेश दिए है।
इन राज्यों में होगी बारिश
एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा, ओडिशा, गोवा, कोंकण, कर्नाटक, दक्षिण पूर्व राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र, मराठवाड़ा अंडमान और निकोबार में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है।
यूपी में मौसम का हाल
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (UP) में 30 सितंबर तक किसी भी इसाके में भारी बारिश होने की उम्मीद नही है। वहीं अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव होने वाला नही है। लेकिन पाकिस्तान से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवात के प्रभाव की वजह से पूर्वी प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है। इनमें वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कुशीनगर, और गोरखपुर के साथ पूर्वांचल में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश के अनुसार, 28 सितंबर से प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टीव होने वाला है, जो 2 अक्टूबर तक सक्रिय रहेंगा। इसकी वजह से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर रहने वाला है। हालांकि, राज्य राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सागर और चंबल संभाग में हल्की बारिश का दौर जारी रहेंगा। बता दें, प्रदेश में सितंबर माह में 11 इंच बारिश दर्ज की गई है।
Also Read: iPhone 15 लवर्स के लिए एक बुरी खबर, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार
गौरतलब है कि, राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन गुजरने के कारण बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहीत प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ धूप-छांव रहेगा। इसके अलावा कही-कही तेज बारिश होने की संभावना भी है।
पिछले 24 घंटों में इन प्रदेशों में हुई बारिश
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडू, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र, कच्छ और ओडिशा के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?