MP Wether Update: मध्य प्रदेश में 5 सितंबर से एक्टिव होगा नया सिस्टम, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
मध्यप्रदेश के लिए देखा जाए तो मानसून सितंबर के महीने के लिए बेहद खास होता है। बारिश की शुरुआत जून के आधे महीने से हो जाती है
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लिए देखा जाए तो मानसून सितंबर के महीने के लिए बेहद खास होता है। बारिश की शुरुआत जून के आधे महीने से हो जाती है, जुलाई अगस्त में गिरने के बाद थोड़ा बाकी बची बारिश सितंबर का महीना पूरा कर देता है। पिछले 10 सालों में से 5 सालों में सितंबर के महीने में ही सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, लेकिन इस बार ऐसी बारिश होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक की बात माने तो इस बार सितंबर के महीने में सिर्फ 50% ही बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह का कहना है की 4सितंबर से 5 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में लोकल सिस्टम एक्टिव होने वाला हैं। इससे पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ये सिस्टम 18 सितंबर से 20 तक रहेगा इन 15 से 20दिनों में तेज बारिश होगी।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ अन्य जिलों में भी उमस भरी गर्मी का असर देखने को मिला है। एमपी के कुछ जिलों में लोकल सिस्टम एक्टिव हुआ था जिसकी वजह से कई हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी हुई। एमपी के ग्वालियर में बीते कल का तापमान 37 डिग्री सबसे अधिक रहा। बता दे इन सीजन में पहली बार इतना तापमान बढ़ा है।
इसके अलावा दमोह, रीवा, सतना, सीधी, खजुराहो, टीकमगढ़ में पारा 36 डिग्री से भी ज्यादा रहा, वही उज्जैन, शिवपुरी, गुना, मंडला, जबलपुर में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया। रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर और श्योपुरकलां में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन इन सभी जिलों तापमान सबसे ज्यादा रहा है।
एमपी 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
एमपी के कुछ हिस्सों में अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान दिखाई दे रहा है। राजधानी भोपाल में अगले 24 घंटो में तेज धूप पड़ेगी। वही इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में भी उमस भरी गर्मी का मौसम रहेगा।
MP के 5 बड़े जिलों का हाल
1. भोपाल में बीते कुछ दिनों से धूप-छांव वाला मौसम ही है।वही अगले 24 घंटो में भी तेज धूप और कभी कभी धूप छांव जैसा माहौल बना रहेगा।
2. इंदौर: मिनी मुंबई में भी अगले 24 घंटो में तेज धूप का असर रहेगा। पिछले कुछ दिनों से धूप ही निकल रही हैं। कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं दिखाई दे रहा है।
Read More : MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
3. ग्वालियर: एमपी के पिछले 3 दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है। आज भी ऐसा ही मौसम का हाल रहेगा।
4. जबलपुर: एमपी के जबलपुर में मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला दिखाई देगा।
5. उज्जैन: एमपी के इस जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। तेज बारिश का अनुमान यहा भी नहीं दिखाई दे रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?