MP Weather News: एमपी के कई जिले पानी-पानी, अब खरगोन-बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी, खतरे के निशान पर बानसुजारा बांध
mp में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से बानसुजारा बांध खतरे के निशान पर बना हुआ है।
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस वजह से तापमान में लगातार गिरवाट होने लगी है। बता दें, बीते बुधवार को प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हुई है। कही पर रिमझीम तो कही पर तेज बारिश हुई है। वही आज (गुरूवार) भी इंदौर सहीत राज्य के कुछ इलाकों में सुबह से पानी बरस रहा है। इसके अलावा मौसम विभाग ने सुखे पड़े खरगोन-बड़वानी जिलों सहीत 31 जिलों में हल्की से तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। मानसून के लौट आने से किसानों से चेहरों पर लाली देखने को मिल रही है।
आज इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इंदौर संभाग के खरगोन और बड़वानी में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। इनके अलावा बुरहानपुर, नर्मदापुरम, धार और देवास में तेज बारिश का अनुमान जताया है। आगे उन्होंने बताया कि, राज्य की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 31 जिलों में बारिश होने की संभावना बन रही है।
बानसुजारा बांध
इन जिलों में सामान्य बारिश का कोटा हुआ पूरा
बीते तीन दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। इनमें भिंड के बाद अब नरसिंहपुर में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। बीते बुधवार को भोपाल, जबलपुर सहीत प्रदेश के 20 जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई है। इसकी वजह से तापमान में निस्तर गिरावट दर्ज हो रही है। गर्मी और उमस की मार से लोगों और किसानों के लिए राहत भरी खबर है।
राज्य में कब तक बरसेगा पानी
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि, प्रदेश में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। इसकी वजह से बीते 24 घंटों से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ अति भारी बारिश हुई है। अब यह लो प्रेशर कमजोर पड़ने लगा है। लेकिन साइक्लोनिक सर्केुलेशन सक्रिय है। इस वजह से पश्चिमी इलाकों की ओर आगे बढ़ रहा है।
इसके कारण तेज बारिश को दौर जारी रहेंगा। आने वाले कुछ दिनों में बिजली गिरने की संभावना बन रही है। बता दें, राज्य में 18-20 सितंबर तक तेज बारिश की एक्टीविटी देखने को मिल सकती है। उसके बाद धीरे-धीरे कम हो सकती है।
बारिश से कही खतरा तो की मजे
- बीते बुधवार को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित किया। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान उन्होंने यात्रा को रवाना किया।
Also Read: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन 20 जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, पूर्वी हवाएं हुई सक्रिय
- इस मानसून सीजन में अब-तक ग्वालियर शहर में 22.52 इंच की बारिश दर्ज हुई है। जो अब तक के कोटे से 1.41 इंच बारिश कम है।
- टीकमगढ़ के इलाकों में लगातार तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से धसान नदी पर बना बानसुजारा बांध पूरा भर चुका है। अगर और पानी गिर गया तो बांध के गेट खोले जा सकते है।
- दूसरी ओर रतलाम में बीते मंगलावर को बारिश हो लगे। उसके बाद जब बच्चों स्कूल से छूट्टी हुई तो वे बारिश का मजा लेते हुए भीकते हुए घक पहुंचे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?