IMD Alert : एक नया सिस्टम हुआ सक्रिय, इंदौर में शाम के समय हुई मूसलधार बारिश, पूर्वी इलाके की सड़के पानी में डूबी

4 बजे तक अचानक आसमान में बादल छा गए। करीब 5 बजे को बारिश हल्की होने लगी। थोड़ी ही देर के बाद मूसलधार बारिश होना शुरू हो गई। शहर के पूर्वी इलाके में इतनी तेज पानी गिरा।

जुलाई 17, 2023 - 18:59
अगस्त 10, 2023 - 10:11
 0
IMD Alert : एक नया सिस्टम हुआ सक्रिय, इंदौर में शाम के समय हुई मूसलधार बारिश, पूर्वी इलाके की सड़के पानी में डूबी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस बार इंदौर में चौंकाने वाली बारिश हो रही हैं। इससे लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को शहर में दिनभर धूप खिलती नजर आई। वहीं, शाम होते-होते 4 बजे तक अचानक आसमान में बादल छा गए। करीब 5 बजे को बारिश हल्की होने लगी। थोड़ी ही देर के बाद मूसलधार बारिश होना शुरू हो गई। 

शहर के पूर्वी इलाके में इतनी तेज पानी गिरा। इससे सड़के पानी में डूब गई। इस वजह से राहगीरों को आने-जाने में कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा। क्योंकि इंदौर निगर निगम कई इलाकों में काम कर रही है। ऐसे में सड़कों पर पानी भर जाने से उनको रास्त ठिक से दिखाई नहीं दे रहा था। 

12-12 इंच हुई बारिश

इस महीने में अब तक 15 दिन पानी बरसा है। मानसून ने शहर को भिगा तो दिया है। लेकिन उसकी रफ्तार एक जैसी नहीं रही है। हर दिन बदलती जा रही है। किसी दिन हल्की बारिश होती है तो किसी दिन तेज बारिश देखने को मिल रही है।

इतना ही नहीं किसी दिन पूरे दिन पानी बरसा है। जुलाई में 17 दिनों मे से कुल 15 दिन बारिश होने से शहर के पश्चिम में 8 इंच और पूर्व में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। अभी तक दोनों महीने की बात की जाए तो जून और जुलाई में 12-12 इंच बारिश हुई हैं।

24 घंटे में सवा दो इंच बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश टुकड़ों में हो रही है। वहीं, 1 से 4 जुलाई के बीच हल्की बारिश देखने को मिली। लेकिन इसके बाद से ही लगातार बारिश हो रही है। 7 जुलाई को 24 घंटे में अधिकतम सवा दो इंच पानी गिरा था। 

इस वजह से हो रही रोजाना बारिश

इस महीने 7 जुलाई के पहले तक बारिश नही हुई थी। वह किसी भी सिस्टम का हिस्सा नही थी। लेकिन सात तारीख से बारिश हो रही है। उसके पिछे लोकल इफेक्ट उमस, धूप और नमी है। जो 7 से लेकर 17 जुलाई तक बारिश मानसून का हिस्सा हैं। 

एमपी के अधिकांश इलाकों में क्यों हो रही है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में फिलहाल 3 सिस्टम ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक और सुर्कलेशन सक्रिय है। इस वजह से अगले 3 से 4 दिन तक भारी बारिश होगी। वहीं, इंदौर शहर के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी। इस वजह से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बता दें, सोमवार को बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसका असर इस महीने के अंत तक देखने को मिलेगा। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow