Mp News : खरगोन में कार और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दो सब इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबल की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह 5बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया है। तेज रफ्तार डंपर और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया हैं।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह 5बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया है। तेज रफ्तार डंपर और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया हैं। इस हादसे में 3 पुलिस वालों की मौत हो चुकी है। ये घटना खरगोन के पास बड़वाह की है। बताया जा रहा है की कार में तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे। कार सवार में वो तीनों पुलिस वाले अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर सनावद लौट रहे थे।
इस हादसे में एसबी इंस्पेक्टर विमल तिवारी, रमेश भास्करे इसके अलावा एक कांस्टेबल मनोज कुमावत की भी मौत हो गई है। घायल अवस्था में 2 आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को भी इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल ले गए है।
हादसे में 3 पुलिस अधिकारी की मौत, 2 अन्य घायल
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार को सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी चला रहे थे। वही उनके पास दूसरे सब इंस्पेक्टर रमेश भास्कर, इसके अलावा पीछे की सीट पर मनोज कुमावत , कोमल सिंह डांगोड़े और रघुवीर रावत बैठे थे। जैसे ही सुबह के 4.33 बजे उनके सामने से गांव बडूद के पास एस्सार का पेट्रोल पंप था उसके सामने खड़े डंपर को पीछे से कार ने जोर से टक्कर मार दी। बता दे टक्कर इतनी भयावह थी की गाड़ी में सवार पांचों पुलिसवालों में से तीन पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसी समय वहा से निकल रहे कुछ लोगों ने तुरंत पेट्रोल पंप के मालिक को फोन कर इस घटना के बारे में बताया। ओर एम्बुलेंस को इस बात की सूचना दी। घायलों को तुरंत और मृतकों को हॉस्पिटल ले जाया गया। बता दे। घायलों में कोमल सिंह और रघुवीर सिंह का इंदौर में इलाज चल रहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?