MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश कब तक मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश पिछले दो दिनों से तबाही मचा रही है। इसके बाद एक और मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है। वही भारी बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत और 5 लापता है।

सितम्बर 18, 2023 - 12:24
सितम्बर 18, 2023 - 12:25
 0
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश कब तक मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

MP Rain News: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश लगातार तबाही मचाते हुए नजर आ रही है। कई जिले पानी से तरबतर हो गए है। वहीं नदी-नाले उफान पर चल रहे है। इससे इलकों में डर का माहौल बना हुआ है। वही दूसरी ओर किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसलें पूरी तरह तबाह हो गई है। हालांकि बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में बारिश थम गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान नीमच, मंदसौर और रतलाम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, मुरैना, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली और रीवा में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है। 

इन जिलों में बारिश ने मचाई अधिक तबाही

राज्य के इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार बड़वानी समेत कुछ जिलों में बारिश ने ज्यादा तबाही मचाई है। बता दें, नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत कई छोटी बड़ी नदियां इन जिलों से लगी हुई है। भारी बारिश होने के कारण इनमें पानी अधिक भर गया था। इससे इनसे सटे गांवों के घरों में पानी घुस गया था। अधिक जलभराव होने की वजह से लोगों के घरों से सामना तक बह गया था। कही पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। 

रविवार को 8 लोग बहें, 3 की मौत

बीते रविवार को झाबुआ के बहादुर पाडा गांव में तालाब फूटने से पानी का बहाव अधिक होने से 8 लोग बह गए थे। इनमें से तीन लोगों के शव मिले है। वहीं, चंबल नदी में अधिक जलभराव होने से दो गांवों में पानी भर गया था। इनमें ग्राम चांदेर और सांतेर शामिल है। पानी घरों की छत तक पहुंच गया था। जल्दबाजी में लोग केवल अपने अहम चीजों को ही साथ में लेकर पहाड़ी पर चढ़ गए। बाकी का सामना और पशु पानी में बहने की खबर मिली थी। 

कब खत्म होगी भारी बारिश 

प्रदेश के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह से मिली सूचना के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा स्ट्रॉन्ग सिस्टम पिछले दो-तीन दिन से एक्टीव था। यह इंदौर-उज्जैन संभाग में सक्रीय होने के कारण इन जिलों में अति भारी बारिश हुई। हालांकि, बीते रविवार स्ट्रॉन्ग अभी कमजोर हो गया है और यह राजस्थान से लगे जिलों में प्रवेश कर गया है। 

अगले कुछ दिनों तक सिस्टम कमोजर रहेंगा। इससे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, 20-21 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम एक्टीव होने जा रहा है। यह सिस्टम तीन दिनों में स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। फिर 24 सितंबर से दोबारा भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल उनकी तरफ से बारिश थमने की सूचना नही जारी की है। 

Also Read: MP News: भारी बारिश की चपेट में देपालपुर विधानसभा के दो गांव, घरों से बहा सामना, देखें वीडियो

सोमवार को इन जिलों में रहेंगा अवकाश

रविवार को हुई बारिश से अंदाजा लगाते हुए इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मंदसौर के प्रवेट और शासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश रहेंगा। इन जिलों के कलेक्टर ने इनकी घोषणा रविवार को ही कर दी थी। 

बीते शनिवार को यहां बिगड़े थे हालात

  • शनिवार को खरगोन जिले के बड़वाह तहसील में बने मोरटक्का ब्रिज को भारी नुकसान हुआ है। यह ब्रिज इंदौर-खंडवा हाईवे है। शनिवार-रविवार की रात ब्रिज के ऊपर से पानी बहा था। सुबह पानी उतरने के बाद पुल पूरी तरह से जर्जर और रेलिंग भी पानी में बह गई। फिलहाल यह रोड दो दिन से बंद है।
  • रतलाम मंडल के पंच पिपलिया और अमरगढ़ के बीच शनिवार को रेल ट्रैक से पानी का बहाव अधिक होने से मिट्टी बह गई थी। इससे दिल्ली-मुंबई का ट्रैक प्रभावित हुआ था। वहीं, 28 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया, जबकि 7 को निरस्त करना पड़ा।
  • उज्जैन के बड़नगर के गांव सेमलिया में गर्भवती महिला और उसके पति को रेस्क्यू किया गया था। कलेक्टर के आदेश पर नागपुर से सेना का हेलिकॉप्टर मंगवाया था। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow