CM शिवराज की श्राद्ध वाली पोस्ट, कांग्रेसी तुम्हारी सोच घटिया और राक्षसी- BJP प्रवक्ता नरेंद्र
एक्स (X) पर 'WithCongress' के नाम से बने अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई थी। जिस में सीएम शिवराज की तस्वीर के साथ लिखा था कि, शिवराज का श्राद्ध। इस पोस्ट का पलटवार उनके बेटे कार्तिकेय के साथ बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कई आरोप-प्रत्यारोप हुए है। इसी बीच एक ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का श्राद्ध करवाया होना बताया जा रहा है। इसी पोस्ट पर भाजपा के कई नेता समेत उनके बेटे कार्तिकेय ने एक्स (ट्वीटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, समझ नही आ रहा कि कांग्रेसियों आप पर दया करूं या फिर गुस्सा? मैं बहुत गुस्से में तो हूं क्योंकि आप मेरे जीवित पिता के श्राद्ध करने की बात कर रहे हो।
आगे उन्होंने कहा कि, मुझे तरस आ रहा है कि कांग्रेस इतना नीचे गिर जाएगी। क्या आपको लगता है कि, ऐसी हरकत के लिए भगवान कभी माफ कर पाएगे। चुनाव तो केवल चार दिन के होते है। ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप अपने बच्चों की आंखों में आंखें मिलकार बात कर पाएंगे?
क्या है मामला
गौरतलब है कि, एक्स (X) पर 'WithCongress' के नाम से बने अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की गई थी। जिस में सीएम शिवराज की तस्वीर के साथ लिखा था कि, शिवराज का श्राद्ध। इस पोस्ट का पलटवार उनके बेटे कार्तिकेय के साथ बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया है। दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया एक्स पर साझा की है। सलूजा लिखते है कि, अरे कांग्रेसियों शर्म आना चाहिए। एक किसान पुत्र जो एक साधारण परिवार से मुख्यमंत्री बना है। उनको लेकर ऐसी घटिया टिप्पणी कर रहे हो।
सीएम शिवराज का बेटा कार्तिकेय का जवाब
तुम्हारी सोच घटिया और राक्षसी
आगे सलूजा ने बताया कि, तुम कब तक हिंदू आस्थाओं का इस प्रकार मजाक उड़ाते रहोंगे। तुमने सीएम का मजाक नही बनाया है, बल्कि प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता का अपमान किया है। जो उनके लिए सीएम शिवराज पिछले 18 सालों से रात-दिन न देखते हुए सेवा कर रहे है। गरीब वर्गो के कल्याण के लिए कई योजना पर काम कर रहे है। वहीं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहनों जैसी कई योजना पर अनवरत काम कर रहे है।
Also Read: अभिनेता अमिताभ बच्चन के खिलाफ BJP नेता ने दर्ज करवाई FIR, Sony TV ने स्टेटमेंट जारी कर दी सफाई
यही तुम्हारी घटिया और राक्षसी सोच कुछ बिगाड़ नही पाएगी। क्योंकि उनके सिर पर उनकी बहनों का हाथ है। जिन्होंने उनकी कलाई पर राखी बांधी है। इस घटिया पोस्ट के लिए कांग्रेसियों को प्रदेश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए।
मीडिया एडवाइजर पीयूष ने दिया जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने कार्तिकेय को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि, कार्तिक जी आपके पिताजी को भगवान दीर्घायु दे। ये पोस्ट कांग्रेस ने नहीं किया है, बल्कि आपकी ही पार्टी (भाजपा) के नेता जो आपके पापा के दुश्मन है। उन्होंने ने किया है। कांग्रेस का विरोध शिवराज जी की जन विरोधी नीतियों से है। नही कि व्यक्तिगत है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?