MP New CM: एमपी के नए सीएम मोहन यादव बनें, कितनी है कुल संपत्ति और कहां तक पढे़, जानें

एमपी के नए सीएम मोहन के पास कुल 42 करोड़ रूपये की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर देनदारी करीब 9 करोड़ रूपए है। उनकी गितनी प्रदेश के सबसे अमीर नेताओं में की जाती है। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के मुताबिक, मोहन और उनकी फैमिली की कुल नेटवर्थ 42,04,81,763 में से नए सीएम के पास 1.41 लाख रूपए कैश है।

दिसम्बर 11, 2023 - 21:05
 0
MP New CM: एमपी के नए सीएम मोहन यादव बनें, कितनी है कुल संपत्ति और कहां तक पढे़, जानें
MP CM Mohan Yadav

New CM of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। इसकी घोषण विधायक दल की बैठक में की गई थी। वे प्रदेश के उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक डॉ. मोहन यादव है। उन्होंने बीएससी, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके है। यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे है। जब उनका नाम सीएम के लिए अनाउंस किया गया तो उस समय वह विधायक दल की बैठक में सबसे पिछे बैठकर कुछ काम कर रहे थे। जैसे ही उनका नाम घोषित किया गया तो वह चौंक गए। ये खुलासा उन्होंने खुद एएनआई के साथ बातचीत के दौरान किया है। वहीं, उनकी नेटवर्थ की बता करे तो इनके पास करोड़ों की संपत्ति है। जिसका खुलासा खुद उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में किया है। आइए जानते है..

बता दें, 58 साल के मोहन यादव प्रदेश की उज्जैन दक्षिण सीट से चुनाव लड़े थे। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव ने पर्चा भरा था। यादव को 95,699 वोट मिले। वहीं, प्रेमनारायण 12,941 वोट से हार गए थे। 

नए सीएम मोहन यादन के पास कुल कितनी संपत्ति (How much total assets does the new CM Mohan Yadan have?)

Myneta.com के अनुसार, एमपी के नए सीएम मोहन के पास कुल 42 करोड़ रूपये की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर देनदारी करीब 9 करोड़ रूपए है। उनकी गितनी प्रदेश के सबसे अमीर नेताओं में की जाती है। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के मुताबिक, मोहन और उनकी फैमिली की कुल नेटवर्थ 42,04,81,763 में से नए सीएम के पास 1.41 लाख रूपए कैश है। जबकि उनकी पत्नि सीमा यादव के पास 3.38 लाख रूपये नकदी है। बताते चलते है कि, सीमा और मोहन के बैंक खातों में 28,68,044.97 रूपये जमा है।   

पैसों के अलावा उनके पास कई कंपनियों के शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड्स में 6,42,71,317 रूपये का निवेश किया हुआ है। सेविंग खातों में पैसा जमा है। वहीं, उन्होंने Bajaj Alliance में करीब 3 लाख की पॉलिसी है। उनकी पत्नि के नाम रिलायंस निपॉन, बजाज एलायंज में 9 लाख रूपये से अधिक की इंश्योरेंस पॉलिसी भी है। 

Also Read: सीएम शिवराज का 'मिशन-29', छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही ये बात

हीरे जवाहरात और हथियार (diamonds gems and weapons)

राज्य के नए सीएम मोहन यादव के पास वर्तमान में ज्वैलरी की बात करें तो करीब 140 ग्राम सोना, जिसकी बाजार में कीमत 8 रूपये है। उनकी पत्नि के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और चांदी 1.2 किलो है। जिनकी मार्केट में कीमत करीब 15.78 लाख रूपये है। इनके अलावा 22 लाख रूपये कीमत की एक इनोवा और 72,000 रूपये कीमत की सुजुकी स्कूटर है। उनके नाम 80 हजार रूपये की एक रिवाल्वर और 8 हजार रूपये की कीमत की 12 बंदूकें है।

जमीन की बात की जाएं तो उनके पास 15 करोड़ रूपये कीमत की कृषि भूमि है। यादव के नाम उज्जैन में एक प्लाट है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है, जबकि उनकी पत्नि के नाम करीब 6 करोड़ रूपये कीमत के गो नॉन एग्रीकल्चर जमीन है। इनके अलावा पति और पत्नि के नाम पर 6 करोड़ रूपए से अधिक कीमत के घर और प्लैट है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow