MP News: यात्री बस और डंपर में जोरदार टक्कर, 15 यात्री बुरी तरह हुए जख्मी
डंपर और बस में सोमवार को जोरदार टक्कर हो गई है। इसमें 15 लोग घायल हो गए है, जबकि 3 मवेशियों की मौत हो गई है। हादसे में सभी जख्मी यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर सोनाघाटी में रेत से भरा डंपर और यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 15 पेसेंजर बुरी तरह जख्मी हो गए है। सभी यात्रियों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है। यह मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई। उसके बाद दोनों वाहनों कब्जे में ले लिया है।
हादसे में तीन मवेशियों की मौत
बता दें, सुबह से यात्री बस बैतूल से भोपाल की ओर निकली। उधर, शाहपुर से बैतूल की ओर रेत से भरा डंपर जा रहा था। दोनों वाहन स्पीड में होने के कारण सोनाघाटी में आपस में भिड़ गए। घटना स्थल पर दर्जन से अधिक मवेंशी बैठे थे। इनमें तीन मवेशियों की मौत हो गई। मिली सूचना के मुताबिक, बस लक्ष्मी नारायण कंपनी की है। जो बैतूल के आठनेरा से भोपाल जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी ये जानकारी
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, सोनाघाटी के पास दोनो वाहन आपस में टकरा गए है। टक्कर सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण हुई है। तेज गति से डंपर आ रहा था। लेकिन मवेशियों को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद डंपर भोपाल जार रही बस से टकरा गया। इस हादसे में 15 लोग जख्मी हो गए, जबकि, 3 मवेशियों की मौत हो गई।
डंपर चालक की लापरवाही
टीआई आशीष सिंह पवार से मिली सूचना के मुताबिक, इस हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। इनमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि, डंपर चालत की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।
Also Read: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश कब तक मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट
बस की रफ्तार भी बहुत तेज
दरअसल, बैतूल से भोपाल की दूरी करीब 180 किलीमीटर है। इस दूरी को महज साढ़े तीन घंटे में तय करना होता है। इतने कम समय में अधिक दूरी तय करने के लिए बस की स्पीड भी होना जरूरी है। इस वजह से दोनों वाहन आपस में टकरा गए है। इस टक्कर में बस चालक और डंपर चालक को अधिक चोट आई है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?