MP News: भारी बारिश की चपेट में देपालपुर विधानसभा के दो गांव, घरों से बहा सामना, देखें वीडियो

MP में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते देपालपुर विधानसभा के दो गांव में चंबल के पास के इलाकों में खतरा मंडरा रहा है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। साथ ही लोगों का सामान और पशुओं के पानी में बहने की खबर मिली है।

सितम्बर 17, 2023 - 21:35
 0
MP News: भारी बारिश की चपेट में देपालपुर विधानसभा के दो गांव, घरों से बहा सामना, देखें वीडियो

Weather Update: मध्य प्रदेश में के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। सड़कों पर पानी भराव हो गई है तो कहीं पर नालों ने नदी का रूप धारण कर लिया है। वहीं, नदियों में भी खतरें के निशान पर बह रहे है। इसी बीच एमपी के देपालपुर से दिल दहला देने वाली खबर मिली है। यहां के करीब 200 घरों में पानी भर चुका है। ऐसी स्थिति साल 1997 के बाद से देखने को मिली है। इस समय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही किसानों की फसलें भी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है।

स्कूल की छत से दो फीट नीचे पानी

रविवार को देपालपुर के समीप गांव चांदेर में चंबल नदी में अधिक पानी होने के कारण करीब 200 घरों में पानी भर चुका है। जिन घरों में पानी भरने से लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है। बता दें, चंबल नदी इतन पानी 1997 के बाद से इस साल देखने को मिला है। गांव के रहने वाले राजेश परमार ने बताया कि, कलोता समाज की धर्मशाला और हाई सेकेंडरी स्कूल की छत से दो फीट नीचे पानी बह रहा है।

पानी में लोगों का बहा सामान

वहीं सबसे व्यस्त चौराहा तेजाजी मंदिर चौक पर भी तकरीबन 5 फीट पानी भर चुका है। भारी बारिश होने के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई है। साथ आम लोगों का इस समय जीवन व्यापन करना मुश्किल हो गया है। लोगों के घरों का सामान भी बह गया है। इसके साथ पशुओं के बहाने की खबर आई है।

सांतेर के 15 घरों में हुआ भारी नुकसान

वहीं, चंबल नदी के पास बसे दूसरे गांव सांतेर में नदी का बहाव तेज होने के कारण 1996 का रिकॉर्ड टूटा गया है। यहां पर कई लोगों के घर बह गए और बहुत से लोगों के घर में पानी घुस गया निवासी धनालाल, भगवान समेत 15 घरों में भारी नुकसान हुआ है। गांव के कुछ युवा शैलेंद्र चौहान, नीरज सोलंकी, सुनिल चौहान, अजय सोलंकी और पूरी टीम द्वार अपील करने पर ग्राम पंचायत सांतेर के सरपंच इसराइल पटेल,सचिव महेश पंवार, सहसचिव राजेश सोलंकी द्वार पंचायत में लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था करवाई गई और प्रशासन SDM रवि वर्मा द्वारा से उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow