MP Weather News: एमपी में 11 अप्रैल तक इन जिलो में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 11 अप्रैल तक हल्की बारिश लगातार होती रहेगी। वहीं, कुछ इलाकों नर्मदापुरम, छिदवाड़ा, बैतुल, पांढुर्णा और सिवनी में अधिक बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

अप्रैल 8, 2024 - 17:38
 0
MP Weather News: एमपी में 11 अप्रैल तक इन जिलो में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather News

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। साथ ही तेज आंधी-तूफान की स्थिति भी बन रही है। सोमवार को प्रदेश के सागर में दोपहर 3 बजे के बाद अचानकर मौसम बदल गया और जिले के गौरझामर और देवरी के आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही चने के बराबर ओलावृष्टि भी हुई। इसके एक दिन पहले रविवार की शाम राज्य की राजधानी भोपाल समेत कई जिलो में बारिश हुई थी। 

MP IMD ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 11 अप्रैल तक हल्की बारिश लगातार होती रहेगी। वहीं, कुछ इलाकों नर्मदापुरम, छिदवाड़ा, बैतुल, पांढुर्णा और सिवनी में अधिक बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इसका असर आसपास के जिलो पर भी पड़ेंगा। 

राज्य में दो सिस्टम एक्टीव

इस महीने में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिल रही है। इस वजह से आंधी-तूफान, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेंगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ सकती है। बता दें, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में चक्रवाती हवाएं एक्टीव है। इस वजह से उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है। दूसरी और राजस्थान के दक्षिणी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टीव है। 

Also Read: गणगौर पर्व: खरगोन जिले में 9 अप्रैल से नवरात्रि पर्व की शुरूआत, 30 साल बाद बन रहा है ये संयोग

11 अप्रैल तक एमपी के इन जिलो में होंगी बारिश

  • 8 अप्रैल 2024 को प्रदेश की राजधानी भोपाल, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सीहोर, बुरहानपुर, मैहर, शहडोल, उमरिया, दमोह, कटनी, जबलपुर, अनूपपुर और सागर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ इन जिलों में 30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना बन रही है। बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में मध्यम बारिश होने की अशंका है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और ओले गिरने का भी अनुमान है।
  • 9 अप्रैल 2024 को एमपी के राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मंदसौर, नीमच, श्योपुरकलां, मैहर, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, अनूपपुर, शहडोल, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, और निवाड़ी में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
  • 10 अप्रैल 2024 को विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, ग्वालियर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, सागर, जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, मऊगंज और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है।
  • 11 अप्रैल 2024 को प्रदेश के विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, सीधी, सतना, ग्वालियर, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, उमरिया, पन्ना, दमोह, छतरपुर, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और सागर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow