DAVV Indore: यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, नहीं अपनाएंगी नया सिस्टम

नैक (NAAC) की नई व्यवस्था एक्रिडिएटेड व नॉन एक्रिडिएटेड (Accredited and non-accredited) हैं। इस बार नैक कुल 7 मापदंड पर निरीक्षण करेंगी जो पहले भी 7 ही थे और 56 बिंदु ही थे। लेकिन इनमें से 33 बिंदुओं का डिजीटल मूल्यांकन करेंगी। इन सात बिंदुओं के आधार पर ही यूनिवर्सिटी की ग्रेड तय होती है। 

अप्रैल 8, 2024 - 10:27
 0
DAVV Indore: यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, नहीं अपनाएंगी नया सिस्टम
davv naac grade

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (NAAC) के नए सिस्टम पर अहम निर्यण लिया है। यूनिवर्सिटी ने फैसला लेते हुए NAAC के नए सिस्टम को नकार दिया है। और वह पुराने सिस्टम के साथ ही बनी रहने का फैसला किया है। ऐसे में आइए जानते है कि, नैक की क्या है नई व्यवस्था और पुराने सिस्टम काम कैसे करता है। 

बताते चलते है कि, नैक की पुरानी व्यवस्था ग्रेडिंग पर आधारित है। जिसके साथ डीएवीवी बनी रहने का निर्यण लिया है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को मई अंत तक आवेदन करना होगा। वरना यूनिवर्सिटी और कॉलेज पुराने सिस्टम के साथ नहीं बना रह सकती है। 

DAVV ने अपने फैसले में क्या कहा (What did DAVV say in its decision)

पुराने सिस्टम के साथ बने रहने के लिए यूनिवर्सिटी को मई के अंत तक आवेदन किसी भी हालत में करना होगा। अगर ऐसा नहीं कर पाएं तो वह नए सिस्टम के साथ चले जाएंगे। वहीं, यूनिवर्सिटी ने निर्णय लेते हुए कहा कि, वह 31 मई से पहले एनुअल क्वालिटी रिपोर्ट (AQR) भेज देगी। साथ ही ग्रैडिंग सिस्टम को अपनाने की पूरी जानकारी भी सम्मिट कर देंगी। आगे यूनिवर्सिटी ने बताया कि, आने वाले 6 महीने के अंदर नैक के सभी 7 मापदंड और उसके 56 बिंदुओं से जुड़ी खामियों को दूर करने का फैसला भी लिया है।  

NAAC की क्या है नई व्यवस्था (What is the new arrangement of NAAC?)

नैक (NAAC) की नई व्यवस्था एक्रिडिएटेड व नॉन एक्रिडिएटेड (Accredited and non-accredited) हैं। इस बार नैक कुल 7 मापदंड पर निरीक्षण करेंगी जो पहले भी 7 ही थे और 56 बिंदु ही थे। लेकिन इनमें से 33 बिंदुओं का डिजीटल मूल्यांकन करेंगी। इन सात बिंदुओं के आधार पर ही यूनिवर्सिटी की ग्रेड तय होती है। 

Also Read: एमपी में बिजली कड़कने के साथ हुई बारिश, अगले 4 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नैक के निरीक्षण करने के सात बिंदु (NAAC's seven inspection points)

  1. करिकूलर आस्पैक्ट
  2. टीचिंग लर्निंग एंड ई-वैल्युएशन
  3. रिसर्च
  4. गवर्नेंस
  5. लीडरशिप एंड मैनेजमेंट
  6. इनोवेशन
  7. बेस्ट प्रैक्टिसेस

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow