लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस महिने बढ़कर मिलेंगी राशि, साथ ही 50 प्रतिशत होगी भर्ती

सीएम शिवराज ने प्रदेश के बुरहानपुर में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की छटवीं किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में डाल दी है। इस बार उनके अकाउंट में 1250 रूपये की राशि डाली गई।

अक्टूबर 4, 2023 - 20:32
 0
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इस महिने बढ़कर मिलेंगी राशि, साथ ही 50 प्रतिशत होगी भर्ती
Ladli Bahna Yojana

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी निकलकर आई है। इस महिने उनको बढ़कर राशि मिली है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बुरहानपुर में लाड़ली बहना योजना सम्मेलन को संबोधित किया। इस स्कीम के अंतर्गत आने वाली 1.31 करोड़ महिलाओं के खातों में 1597 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेज दी है। इस महीने से 1000 रूपये की जगह 1250 रूपये प्रति हितग्राही के हिसाब से जारी किए है। 

कार्यक्रम के दौरान क्या बोले सीएम

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, इस योजना से महिलाओं की जिंदगी बदली है। बहनों ने मुझे कहा कि, हमारे घर में हमारी इज्जत बढ़ गई है। मैंने कोई पैसा नही दिया है  बल्कि बहनों का सम्मान बढ़ाया है। 1 हजार देने पर 15 हजार करोड़ रूपये सालभर देने पर लगते हैं। लेकिन बहनों को टेंशन लेने की जरूरत नही है, पैसे की व्यवस्था कर रहा हूं।

तुम्हें तकलीफ क्यों है भाई

आज से 1250 रूपये कर दिए है और आगे भी व्यवस्था करूंगा। जलने वाले जला करें। उनका तो काम ही है। आगे उन्होंने कहा कि, लोग कहते है मुफ्त में बांट रहा हूं। बिल्कुल करूंगा ये मेरी बहनों का हक है। तुम क्यों परेशान हो रहे हो भाई, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आने दो भाई। तुम्हें तकलीफ क्योंं हो रही है। जब तक मेरी सांस चलते केवल तुम्हारें लिए चलेंगी। 

Also Read: चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा, नए वोटर्स को मिलेंगे लैपटॉप, स्मार्टफोन जैसे तमाम उपहार

ये मेरी जिंदगी का मिशन- सीएम

मेरे प्रदेश की बहनों को आज शिवराज वचन देता है। मैं महिला सशक्तिकरण की आवाज हूं क्योंकि मैं शिवराज हूं। यहीं मेरी जिंदगी का मिशन है। अंतरात्मा से कह रहा हूं तुम्हीं में मुझे लक्ष्मी और सरस्वती दिखाई देती है। मैं बेटियों को कभी भी बोझ नही बल्कि उन्हें वरदान बना दूंगा। इसी वजह से शायद मुझे भगवान ने तुम्हारें बीच भेजा है। वहीं पुलिस में 35 फीसदी भर्ती बेटियों की करने की बात कही है। साथ ही महिलाओं की शिक्षकों में 50 फीसदी भर्ती करने का वादा किया है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow