भिंड में CM मोहन यादव बोले- हमारे और तुम्हारे राम में काफी अंतर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिंड के दौरे पर है। यहां सीएम मोहन यादव ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान उनके समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई।

मार्च 6, 2024 - 16:37
मार्च 6, 2024 - 17:02
 0
भिंड में CM मोहन यादव बोले- हमारे और तुम्हारे राम में काफी अंतर
cm mohan yadav

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिंड के दौरे पर है। यहां सीएम मोहन यादव ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान उनके समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई। लोग उन्हें देखने के लिए जमा हुए। शहर के कई स्थल पर मंच लगाकर लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को सम्भोधित भी किया है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में कहा कि, 'विपक्ष के एक भाई साहब प्रदेश में पैदल-पैदल घूम रहे हैं। उनकी पार्टी ने पहले तो भगवान राम और उनके जन्मस्थान अयोध्या का जमकर विरोध किया और अब वहीं पार्टी के नाता कहते हैं कि राम आपके नहीं, हमारे भी हैं।'

भिंड में सीएम मोहन यादव ने सभा में कहा, 'हमारे और तुम्हारे राम में काफी अंतर है। हम जय श्रीराम बोल कर सेवा करने गए। इस दौरान तुम और तुम्हारे साथ वालों ने गोलियां चलाईं। कांग्रेस ने उनकी पीठ थपथपाई। यह पाप आपके माथे है।' सीएम मोहन यादव सभा के मंच तक रोड शो के माध्यम से पहुंचे। बता दें कि यह उनका मुख्यमंत्री के रूप में पहला भिंड दौरा है।

इसके साथ ही भिंड के एमजेएस ग्राउंड में सहकारिता एवं किसान सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा, 'आने वाले समय में भिंड के कॉलेज में कृषि की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके साथ ही शहर में गौरी सरोवर का विकास कराया जाएगा। शहर में नयागांव में महाविद्यालय शुरू किया जाएगा। लोगों के आवागमन में बेहतरी के लिए भिंड - इटावा रोड सिक्सलेन बनेगा। भिंड के लिलवारी में भी पुल बनाया जाएगा।'

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने जिम कॉर्बेट को नष्ट करने के लिए पूर्व मंत्री को लगाई फटकार, कहा- खुद को कानून मान बैठे

इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया, सीएम ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को ढोंग बताया। इस दौरान उन्होंने मंच से ओलावृष्टि के बीच किसानों को बड़ी राहत भी दी, भिंड से सीएम डॉ मोहन यादव ने किसान सम्मान निधि की राशि किसाओं के खातों में ट्रांसफर की। सीएम ने आज किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 80 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में ₹1,816 करोड़ का अंतरण किया। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow