MP Chunav 2023: एमपी के दमोह में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- कोई पंजा उस पैसे को लूट पाए
कांग्रेस के राज में जो व्यक्ति गरीब था वह और गरीब हो गए, वही जो अमीर थे वे और अमीर हो गए। कांग्रेस कभी भी गरीबी खत्म नही कर पाई। आज पूरी दुनिया भारत की चर्चा कर रही है, क्योंकि देश में विकास जारी है। जब से हमारी सरकार आई है, तब से विकास काल शुरू हुआ है। आज हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें पायदा पर है।
इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में है। बुधवार वे प्रदेश के दमोह जिला पहुंचे। जहां पर उन्होंने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर हमाला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाएं। वहीं इशारों-इशारों में राहुल गांधी और सोनियां गांधी को घेरते हुए कहा कि, कांग्रेस के राज में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और अमीर होते हुए। और हजारों करोंड़ो के घोटाले करने के बाद में आज जमानत पर बाहर है।
सिलसिलेवार पीएम मोदी का भाषण
आज पीएम मोदी तय समय में दमोह जिले में पहुंचे। फिर उन्होंने शुरूआती संबोधन में कहा कि, दमोह के इस विहंगम दृश्य से साफ है कि, एमपी में एक बार फिर डबल इंजन वाली सरकार बनने जा रही है। फिर वहां पर आई जनता-जनार्दन का वंदन अभिनंदन किया। फिर उन्होंने कहा कि, आज देश का जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक गुणगान हो रहा है।
कांग्रेस के राज में जो व्यक्ति गरीब था वह और गरीब हो गए, वही जो अमीर थे वे और अमीर हो गए। कांग्रेस कभी भी गरीबी खत्म नही कर पाई। आज पूरी दुनिया भारत की चर्चा कर रही है, क्योंकि देश में विकास जारी है। जब से हमारी सरकार आई है, तब से विकास काल शुरू हुआ है। आज हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें पायदा पर है।
Also Read: टाइगर 3 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है ये विदेशी फिल्म, फाइनल ट्रेलर रिलीज, यहां देखें
कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटा
आगे उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि, कांग्रेस ने हजारों करोड़ों रूपये के घोटाले किए है। उनके नेताओं का नीयत ऐसी है कि, वे गरीबों का पैसा लूट लेते है। उनके लिए देश का विकास जरूरी नही है। हमारे आने के बाद आज पूरी दुनिया भारत का गुणगाण कर रही है। भारत का चंद्रेयान 3 वहां पहुंच गया है, जहां पर कोई देश अभी तक नही पहुंचा है। जी 20 शिखर सम्मेलन की चर्ताएं हर तरफ हो रही है। देश के खिलाड़ी हर दिए नए कीर्तिमान गढ़ रहे है।
#WATCH | PM Modi during a public rally in Damoh, Madhya Pradesh says, "In Chhattisgarh, there is betting and in Rajasthan, there is a 'red diary' of misdeeds of Congress. ...Congress means 'barbaadi ki guarantee'...In Karnataka and Himachal Pradesh, Congress made a series of… pic.twitter.com/ga5T04EGl4 — ANI (@ANI) November 8, 2023
कांग्रेस दिन रात मुझे गाली देती है
करप्शन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिसके कारण कांग्रेस मुझे दिन रात गाली देती रहती है। और वो लोग गाली दे रहे है। जो जमानत पर बाहर है। तुम चाहें मुझे जितनी गाली दे दों। लेकिन मैं भ्रष्टचारियों पर कार्रवाई करना बंद नही करूंगा। मौजूदा समय में वो जमाना चला गया, जब केंद्र पैसा भेजती थी तो बीच में कोई पंजा उस पैसे को लूट पाएं।
जब रिमोट काम नहीं करता
#WATCH | PM Modi attacks Congress during his election rally in Madhya Pradesh's Damoh
"...This is the time to remain beware of the Congress party. It is that party that snatches money belonging to the poor, indulges in scams, and divides the society for chair; for Congress, the… pic.twitter.com/z4Hs3a1cpx — ANI (@ANI) November 8, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?