लोकसभा चुनाव 2024 : UPA के खेमें में 24 दल और NDA में 19, कौन सी राजनेतिक पार्टियां किस पाले में, जानिए
विपक्षी दलों का दूसरी बार 17-18 जुलाई को बीजेपी के खिलाफ महाजुटान होने जा रहा है। इसके पहले एक बार बिहार में विपक्षी दल एक जुट दिखाई दिए थे। इस महाजुटान के जवाब में बीजेपी के संहयोगी 19 दलों के साथ बैठक होने वाली हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल लोकसभा का चुनाव होने वाला हैं। इसी को लेकर कई दिनों से यूपीए (कांग्रेस) और एनडीए (बीजेपी) की तैयारियां जोरो-शोरो से हो रही है। विपक्षी दलों का दूसरी बार 17-18 जुलाई को बीजेपी के खिलाफ महाजुटान होने जा रहा है। इसके पहले एक बार बिहार में विपक्षी दल एक जुट दिखाई दिए थे। इस महाजुटान के जवाब में बीजेपी के संहयोगी 19 दलों के साथ बैठक होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीए एक बार फिर से अपने पुराने संहयोगी दलों को एक साथ बैठक में शामिल करना चाहती हैं।
विपक्ष की कब हुई थी पहली बैठक
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक बिहार के पटना में पिछले महीने जून में हुई थी। ये बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई थी। इसमें कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी सहीत 15 राजनैतिक दल शामिल हुए थे। दूसरे दौर की बैठक के लिए कांग्रेस ने बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को बुलाई है। इसमें 24 दल शामिल होने की खबर हैं।
उधर, बीजेपी भी विपक्षी को ताकत दिखाने के लिए कल (18 जुलाई) को बुलाई गई है। इसमें 19 राजनैतिक दल शामिल हो सकते है। वहीं, उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है। इसकी अधिकारिक घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के द्वारा दे हैं।
भाजपा की बुलाई बैठक में, ये 19 दल होगे शामिल
कल की बैठक में उपेंद्र कुशवाह (लोक समता पार्टी), चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी), संजय निषाद (निषाद पार्टी), जीतन राम मांझी (हिंदूस्तान अवाम मोर्च), पवन कल्याण (जनसेना), अनुप्रिया पटेल (अपना दल) के शामिल होने की चर्च हो रही है। इनके अलावा चिराग पासवान के चाचा पशुपति नाथ पारस गुट को न्यौता दिया हैं।
हरियाणा के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी, तमिल मनिला कांग्रेस, तमिलनाडू की एआईएमडीएमके, इंडिया मक्कल कलवी मुनेत्र कड़गम के नेता होंगे शामिल।
मेघालय की एनपीपी, झारखंड की आजसू, मिजो नेशनल फ्रंट, नगालैंड की एनडीपीपी, सिक्किम के सहयोगी दल एसकेएम और असम गण परिषद ने मंजूरी दे दी हैं।
महाराष्ट्र में एनपीसी के अजित पवार गुट और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को भी इस बैठक में बुलाया है। इन पार्टीयों के अलावा पुराने सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की तेलुगुदेशम पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को भी साथ लाने के लिए कोशिश की जा रही है। हालांकि, इन दलों के साथ कोई बात नही बन रही हैं।
विपक्षी का कुनबा
कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई, आरएलडी, इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग, केरल कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी और महाराष्ट्र के शिवसेना उद्धव गुट के साथ एनसीपी शरद गुट शामिल होंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?