Khargone News : तालाब में मिली युवक की लाश, रातभर चला सर्च ऑपरेशन

NEET एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ऊन थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिवार वालो को कहीं से जानकारी मिली थी कि, उसकी बाइक और डॉक्यूमेंट

जून 15, 2023 - 18:50
अगस्त 10, 2023 - 10:05
 0
Khargone News : तालाब में मिली युवक की लाश, रातभर चला सर्च ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। खरगोन जिले के डालका गांव से एक युवक नीट यूजी का परिणाम देखने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने के कारण परिजानों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर युवक की तलाशी शुरू कर दी थी। उसके मोबइल को लोकेशन पता करने पर मलूल हुआ कि, लड़का पहले बिस्टान नाका और फिर बाद में बावड़ी बस स्टेंड के क्षेत्र में दिखाई दी। 

परिजनों ने क्या बताया?

गुमशुदा परिजनों के मुताबिक, अभय पाटीदार बुधवार को NEET एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ऊन थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिवार वालो को कहीं से जानकारी मिली थी कि, उसकी बाइक और डॉक्यूमेंट पिपरी के तालाब के पास मिले है। यह बात जब पुलिस को बताई तो तुरंत कार्रवाही करते हुए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे। रात भर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। लेकिन फिर भी युवक की लाश नही मिली। 

रेस्क्यू किया शव

एसडीओपी (SDOP) राकेश मोहन शुक्ला के अनुसार, ऊन थाना इलाके के पिपरी स्थित नर्मदा डैम पर रेस्क्यू टीमों के द्वारा बुधवार की रातभर लापता युवक की खोज की। उसके अगले दिन गुरूवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया था। गुरुवार को नर्मदा डैम से युवक अभय पिता राजू पाटीदार का शव बरामद कर लिया है। 

वहीं, घटनास्थल पर मृतक की बाइक और बैग में अन्य कागजात मिले है। कयाश लगाए जा रहे है कि, युवक नीट यूजी की परीक्षा में फेल हो गया था। इसी कारण आत्महात्य कर ली है। शव मिलने के बाद पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें, इस घटना के बाद परिजन सदमे में है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow