MP Weather : मध्य प्रदेश के इन 30 जिलों में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें, दक्षिण-पश्चिम में मानसून एक्टीव होने के कारण प्रदेश में जोरदार बरसारत होने की संभावना है। राज्य में 72 घंटे के अंदर झमाझम बारिश होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जून 28, 2023 - 11:12
अगस्त 10, 2023 - 10:06
 0
MP Weather : मध्य प्रदेश के इन 30 जिलों में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें, दक्षिण-पश्चिम में मानसून एक्टीव होने के कारण प्रदेश में जोरदार बरसारत होने की संभावना है। राज्य में 72 घंटे के अंदर झमाझम बारिश होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव के कारण यह झारखंड के कई इलाको में पहुंच गया है। इसकी वजह से एमपी में भी इसका असर होने वाला है। 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम में मानसून सक्रिय होने से मंगलवार को राज्य के इन चार जिलों हारदा, बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर में बारिश आंतक मचा सकती है। वहीं, इनके अलावा राज्य की राजधानी भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, देवास, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, सतना रीवा, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, जबलपुर, पन्ना, सागर और दमोह भारी बारिश हो सकती है। 

अगले 4 दिनों तक इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

राज्य के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में अगले चार दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जिसमें भोपाल रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहेर, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हारदा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, मंडला, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, सिवनी, मंदसौर, बालाघाट मंडला में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

28-29 जून को प्रदेश के इन इलाकों में झमाझम होगी बारिश

मौसम विभाग ने बीते सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिस की संभावना जाहिर की थी। जिसमें 27 जून को बैतूल, बुरहानपुर, हारदा, खंडवा में अति बारिश होना बताया था। वहीं, इनके अलावा रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, नर्मदापुरम,उज्जैन, रतलाम, गुना, देवास, रीवा, अशोकनगर, सतना, उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, पन्ना और सागर में हल्की बारिश का अनुमान था।

28 जून की बात की जाए तो सागर, मंदसौर, आगर, गुना, टीकमगढ़ और छतरपुर में अति भारी हो सकती है। इसके अगले दिन यानी 29 जून को आगर और शाजापूर में भीषण बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, विदिशा, धार, सीहोर, रतलाम, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, गुना, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow