खरगोन पुलिस ने बाइक गिरोह का किया पर्दाफाश, 17 वाहन और 5 इंजन किए जप्त, जारी की लिस्ट

एक व्यक्ति बिना नंबर की एक बाइक ला रहा था। पुलिस को देखरकर बाइक वापस घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की तो इस दौरान जितनी भी बाइक की चोरियां

जून 14, 2023 - 15:28
अगस्त 10, 2023 - 10:05
 0
खरगोन पुलिस ने बाइक गिरोह का किया पर्दाफाश, 17 वाहन और 5 इंजन किए जप्त, जारी की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ग्रामीण इलाकों में बीते दिनों से वाहन चोरियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे। इसकी को ध्यान में रखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह के आदेश पर जिले में चेकिंग शुरू की। इस दौरान जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आरोपियों से 17 मोटर सायकल और 5 बाइक के इंजन बरामद किए गए है। ये 17 वाहन पुलिस ने नाम रहित बताया है। इसके लिए लिस्ट जारी की है। देखें

ये बड़ी कार्रवाही जिले के करही थाने की पुलिस ने की है। बीते मंगलवार को जिले के कप्तान के आदेश पर करही थाना प्रभारी दीपक यादव ने अपनी टीम को बड़वाह मण्लेश्वर रोड़ पेट्रोल पंप के पास ग्राम कतरगांव में चेकिंग की कार्रवाही शुरू की। इस दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर की एक बाइक ला रहा था। पुलिस को देखरकर बाइक वापस घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की तो इस दौरान जितनी भी बाइक की चोरियां की सभी बता दी। इसके साथ उनके साथ कितने लोग ये काम करते थे। 

आरोपी का नाम कैलाश पिता सखाराम सिटोले बताया जा रहा है, जो ग्राम किठुद का निवासी है। उसके साथ पंकज पिता गणेश वर्मा ग्राम पिपल्या बुजुर्ग, जितेद्र उर्फ भीमा पिता दिनेश उर्फ दशरथ ग्राम पथराड़, अंकित पिता परमानन्द मेवाड़े ग्राम बिलबावड़ी और संदीप पिता बाबुलाल खन्नोड़ ग्राम बिलबावड़ी के तौर पर पहचान हुई है। 

इन वाहनों को किया पुलिस ने जप्त

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow