खरगोन न्यूज : पूरा बिस्टान दोपहर तक रहा बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
एसडीएम, एसडीओपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित लोगों से बातचीत कर एसडीएम ओमनारायण सिंह ने दोपहर तक पूरा बाजार खुलावा दिया। इसी के साथ प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से लव जेहाद का मामला सामने आया है। इसके विरोध में आज यानी मंगलवार को सकल हिन्दू समाज ने बिस्टान को बंद करने की बात की थी। इसी दौरान आरोपी के घर पर लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया। इतना है नहीं पूरा प्रशासन आमला इस मामले को सुलझाने में लगा गया।
मौके पर पहुंचा पूरा प्रशासन
लव जेहाद का मामला गरमाने के बाद एसडीएम, एसडीओपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित लोगों से बातचीत कर एसडीएम ओमनारायण सिंह ने दोपहर तक पूरा बाजार खुलावा दिया। इसी के साथ प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहीं।
बुलडोजर चलाने की मांग
ग्रामीण लोगों का कहना है कि, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसी के साथ उन्होंने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की बात भी कही है। वहीं, आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की एक अपील पर दोपहर के बाद बाजार धीरे-धीरे खुलना शुरू हो गया। बता दें, मामला इतना गंभीर हो गया था कि, आरोपी के घर लोगों ने तोड़फोड़ भी कर दी थी। स्थिति दोबारा से न बिगड़ जाए, इसी लिए पूरे गांव में पुलिस बल अभी भी तैनात है।
क्या है पूरा मामला
बीती 3 जुलाई को बिस्टान थाने के अंतर्गत आने वाले देवला गांव की एक विवाहीत महीला को आरोपी अकरम पठान ने बैंक में नौकरी लगाने की बात कह कर भगा ले गया था। इसके बाद परिजनों ने इसकी एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी केस को लेकर मंगलवार को पूरे हिंदू समाज को लोगों ने पूरे बिस्टान के बाजार को बंद करने का आव्हान किया था। फिलहाल पूरा मामला नियंत्रित है।
महिला को किया बरामद
मौके पर मौजूद एसडीओपी संजू चौहान के मुताबिक, आरोपी अकरम को हेला पडावा से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ पीड़ित महिला को भी बरामद कर लिया है। इस केस की पुलिस विवेचना कर रही है और आरोपी पर कड़ी कर्रवाही करने की भी बात कहीं है। वहीं, एसडीएम ने सभी आक्रोशित लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है। बता दें, एफआईआक दर्ज करवाने के बाद पीड़िता के परिजन और ग्रामीण एसपी कार्यालय भी गए थे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?