Kerala Blast: केरल में 5 मिनट के अंदर तीन जोरदार ब्लास्ट, गृहमंत्री शाह ने अफसरों के साथ की हाई लेवल की मीटिंग
केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में तीन लगातार जोरदार धमाके हुए। इसमें 1 महिला की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए है। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जोरदार ब्लास्ट की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई-लेवल की मीटिंग बुलाई थी।
Kerala Blast News: केरल से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार सुबह के समय एक कन्वेंशन सेंटर में तीन लगातार जोरदार धमाके हुए। इसमें 1 महिला की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए है। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सेंटर में करीब 2,000 से लोग मौजूद थे। और पांच मिनट के अंदर एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए है। यह घटना एर्नाकुलम के एक कन्वेंशन सेंटर की है। कलामासेरी में एक प्रार्थना हो रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ है।
एक हॉल के बीचो-बीच और दो हॉल के दोनों तरफ
जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने बताया कि, कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट सुबह 9.45 बजे तीन हुआ था। यह धमाका उस समय हुआ, तब प्रार्थना लगभग खत्म ही होने वाली थी। कुछ ही सेकेंड के बाद पहला धामाका हॉल के बीच में हुआ। वही दो धमाके हॉल के दोनों तरफ हुए है। बता दें, जहां पर यह घटना हुई है। उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग निवास करते है।
हमास के समर्थन में हुई रैली
मीडिया खबर के मुताबिक, केरल में पिछले कुछ दिनों से फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम संगठन लगातार रैलियों का आयोजन कर रहा है। वही दो दिन पहले एर्नाकुलम में हमास के समर्थकों ने रैली निकाली थी। गौरतलब है कि, धमाकों के बाद मौके पर आईबी (IB) और एनआईए (NIA) की टीमें पहुंच गई है। वहीं, आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। फिलहाल अभी हादसे की वजह सामने नही आई है।
गृह मंत्री शाह ने बुलाई हाई-लेवल की मीटिंग
जोरदार ब्लास्ट की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई-लेवल की मीटिंग बुलाई थी। यह मीटिंग गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ हुई थी। इस दौरान शाह ने मामले की पूरी जानकारी ली। वहीं, एनआईए और आईबी टीम को जांच के निर्देश जारी कर दिए है। इधर, राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विस्फोट के बाद सभी अस्पतालों और अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। जिसमें उन्होंने बेहतर इलाज की बात कही है। और जो स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर है, उन्हें तुरंत लौटने को कहा है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?